झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

JAC ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, 90.3 फीसदी बच्चे पास, हजारीबाग की ज्योत्सना बनीं झारखंड टॉपर - JAC 10th board result 2024 - JAC 10TH BOARD RESULT 2024

JAC 10th board result 2024. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 90.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जिसमें 91% लड़कियां और 89.70% लड़के सफल हुए हैं.

JAC 10th board result 2024
JAC 10th board result 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:25 PM IST

जैक अध्यक्ष से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 90.3 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने इसकी घोषणा की है. रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है, 91% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 89.70% लड़के सफल हुए हैं.

रिजल्ट जारी करते हुए जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि इस बार माध्यमिक परीक्षा 06 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. जिसमें 4 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें 3,38,358 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कुल 90.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2,05,110 बच्चे प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. जो कुल सफल छात्रों का 54.20% है.

जैक अध्यक्ष ने कहा कि इस बार जैक कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने में सफल रहा है. कम समय में मूल्यांकन कार्य संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि कम समय में परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर उन्हें खुशी हो रही है. नतीजे करीब 30 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं.

इस दौरान शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि 2023 और 2024 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को एक साथ सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार जमशेदपुर का रिजल्ट सबसे अच्छा 94.03 फीसदी रहा है. 94 फीसदी के साथ हजारीबाग दूसरे, गिरिडीह तीसरे, 93.23 फीसदी के साथ लातेहार चौथे और 92.52 फीसदी के साथ कोडरमा पांचवें स्थान पर है. सबसे खराब रिजल्ट देवघर का रहा है.

शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि बेहतर रिजल्ट वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया जायेगा. उन्हें गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा. विभाग शिक्षकों के मूल्यांकन पर भी काम करेगा जिसमें उनकी जरूरतों पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन पर जोर देगा. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा.

ये बने टॉपर

जैक द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में ज्योत्सना ज्योति 99.2% अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं. सनत संजोरी 98.8% के साथ सेकेंड टॉपर रहीं. 98.4% अंकों के साथ करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या संयुक्त रूप से थर्ड स्टेट टॉपर रहीं, ये सभी इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग की छात्राएं हैं.

रिजल्ट की मुख्य बातें

  • परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या 4,18,623
  • परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 3,78,398
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 2,05,110
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 1,53,733
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 19,555
  • मैट्रिक में सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 90.39%
  • सबसे अच्छा रिजल्ट - जमशेदपुर
  • सबसे खराब रिजल्ट - देवघर
  • स्टेट टॉपर - ज्योत्सना ज्योति - 99.2%
  • सेकेंड स्टेट टॉपर - सनत संजोरी - 98.8%
  • थर्ड स्टेट टॉपर - करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या - 98.4%

यह भी पढ़ें:झारखंड एकेडमिक काउंसिल 19 अप्रैल को जारी करेगा मैट्रिक का रिजल्ट, 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को है बेसब्री से इंतजार - JAC Result 2024

यह भी पढ़ें:Matric-Inter Result: सीबीएसई से पहले मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट देने की तैयारी में जैक, जानें क्या है तैयारी

यह भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक! जैक अध्यक्ष ने किया खंडन, कहा- संदेह है तो परीक्षा समाप्त होने के बाद कर लें प्रश्नों का मिलान

Last Updated : Apr 19, 2024, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details