कोलकाता: विभिन्न हिंदू धार्मिक संगठनों के सैंकड़ो भिक्षुओं ने शुक्रवार को कोलकाता और उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में मार्च निकाला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सीएम के उस बयान के खिलाफ किया, जिसमें उन्होंने भिक्षुओं के एक वर्ग पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मदद करने का आरोप लगाया था.
ममता बनर्जी ने विशेषकर भारत सेवाश्रम संघ के कार्तिक महाराज पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया था. इसके चलते विरोध प्रदर्शन में उन्हें सबसे आगे देखा गया. विरोध प्रदर्शन में कई बीजेपी नेताओं को भी देखा गया, हालांकि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर खुद को इस प्रदर्शन से दूर रखा है. कार्तिक महाराज ने मीडिया से कहा कि ममता बनर्जी ने पूरे तपस्वी समाज का अपमान किया है. भिक्षु इसे स्वीकार नहीं करेंगे.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
बता दें कि बीते 18 मई को एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा था, 'मेरे मन में भिक्षुओं के प्रति बहुत सम्मान है, लेकिन उनमें से सभी एक जैसे नहीं हैं. भारत सेवाश्रम संघ की एक यूनिट बेरहामपुर में है. मैंने बहुत समय से एक महाराज (साधु) के बारे में सुना है. इनका नाम है कार्तिक महाराज.