दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने आवास विभाग पर दावा किया - MAHARASHTRA GOVT FORMATION

महाराष्ट्र की नई राज्य सरकार में अजित पवार आवास विभाग की बात कर रहे हैं. जो इससे पहले भाजपा के पास था.

MAHARASHTRA govt formation
अजित पवार की फाइल फोटो. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2024, 8:37 AM IST

नई दिल्ली: अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महाराष्ट्र में जल्द ही बनने वाली राज्य सरकार में आवास विभाग पर दावा किया है. पवार सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे. इस मुलाकात में आगामी कैबिनेट गठन के लिए अपनी इच्छा सूची पेश की. यह बैठक सोमवार देर रात तक चली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाम न बताने की शर्त पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम कोई अनुचित मांग नहीं कर रहे हैं. जब हमने ढाई साल पहले भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने का फैसला किया था, तो मंत्रालय एनसीपी को दिया जाना था. नेता ने कहा कि नई सरकार के गठन के साथ ही पार्टी को आवास विभाग मिलना चाहिए. नेता ने कहा कि यह उस सूची का हिस्सा होगा जिसे वह (अजित पवार) अपने साथ लेकर चल रहे हैं. इसे मौजूदा कैबिनेट विभागों के साथ पार्टी को दिया जाना चाहिए.

पिछली सरकार में यह विभाग भाजपा के अतुल सावे के पास था. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली त्रिपक्षीय सरकार में एनसीपी के नौ कैबिनेट मंत्री थे. पवार (उपमुख्यमंत्री और वित्त एवं योजना) के साथ अन्य मंत्रियों में छगन भुजबल (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति), दिलीप वाल्से-पाटिल (सहकारिता), हसन मुश्रीफ (चिकित्सा शिक्षा), धर्मराव आत्राम (खाद्य एवं औषधि प्रशासन), धनंजय मुंडे (कृषि), अदिति तटकरे (महिला एवं बाल विकास), अनिल पाटिल (राहत एवं पुनर्वास) और संजय बनसोडे (युवा, खेल एवं बंदरगाह) शामिल हैं. पवार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और उनकी पार्टी के विधायकों ने पहले ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे दिया है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details