नई दिल्ली: अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महाराष्ट्र में जल्द ही बनने वाली राज्य सरकार में आवास विभाग पर दावा किया है. पवार सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे. इस मुलाकात में आगामी कैबिनेट गठन के लिए अपनी इच्छा सूची पेश की. यह बैठक सोमवार देर रात तक चली.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाम न बताने की शर्त पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम कोई अनुचित मांग नहीं कर रहे हैं. जब हमने ढाई साल पहले भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने का फैसला किया था, तो मंत्रालय एनसीपी को दिया जाना था. नेता ने कहा कि नई सरकार के गठन के साथ ही पार्टी को आवास विभाग मिलना चाहिए. नेता ने कहा कि यह उस सूची का हिस्सा होगा जिसे वह (अजित पवार) अपने साथ लेकर चल रहे हैं. इसे मौजूदा कैबिनेट विभागों के साथ पार्टी को दिया जाना चाहिए.