जामताड़ाः नाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे. उनको देखने और सुनने के लिए लोगों की अपार भीड़ उमड़ी. सभा में मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी अंदाज में डायलॉग बोलकर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड में परिवर्तन लाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
मिथुन चक्रवर्ती की चुनावी सभा में लोगों की उमड़ी भीड़
संथाल परगना के दूसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार में नेता और अभिनेताओं का दौरा काफी तेज हो गया है. इसी कड़ी में नाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में भाग लेने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती हेलीकॉप्टर से पहुंचे. मिथुन चक्रवर्ती को देखने सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूर दराज से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं, पुरुष, बच्चे और नौजवान काफी संख्या में मिथुन चक्रवर्ती को देखने और उनके भाषण को सुनने के लिए पहुंचे.
सभा में लोगों की अपार भीड़ को देखते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने अपने को काफी सौभाग्यशाली बताया. उन्होंने कहा कि उनके समर्थन में इतनी भारी संख्या में लोगों की भीड़ आई है.वह अपने आप को काफी सौभाग्यशाली समझते हैं. सभा में मिथुन दादा ने फिल्मी अंदाज में डायलॉग बोलकर लोगों को खूब हंसाया और मनोरंजन भी किया.
झारखंड में परिवर्तन जरूरी