पटना:जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से ईडी की पूछताछ चल रही है. लालू की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ लालू अपने पटना आवास से ईडी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान मीसा भारती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का आरोप लगाया है.
'जो उनके साथ नहीं उनको भेज रहे ग्रीटिंग कार्ड'- मीसा भारती:मीसा भारती ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. जब उनको (मोदी सरकार) लगता है कि लालू को समन भेज दो तो भेज देते है. जितने लोग विपक्ष में हैं, जो उनके साथ नहीं है, यह ग्रीटिंग कार्ड उन सभी लोगों को भेजा जा रहा है.
"जो उनके साथ नहीं आ रहे हैं, उन लोगों को ये ग्रीटिंग कार्ड भेजा जा रहा है. जब भी कोई एजेंसी हमारे परिवार को बुलाती है तो हम जाकर उनका सहयोग करते हैं. उनके प्रश्नों का जवाब देते हैं."''- मीसा भारती, लालू यादव की बेटी
'ये बीजेपी का समन है'- मनोज झा: आरजेडी सांसद मनोज झा ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव से ईडी की पूछताछ पर कहा कि, ED का समन नहीं है साहब, ये बीजेपी का समन है. बीजेपी का काम नहीं बन पा रहा है. राम के नाम पर, नीतीश कुमार पर इंजीनियरिंग की गई.
"हमें पता 2024 के चुनाव तक ईडी वगैरह चलेगा. हाथ जोड़कर कहता हूं, ईडी का समन मत कहिए. ये बीजेपी का समन है. सत्ता शीर्ष के दो लोग रात भर बैठकर सिर्फ यही प्लान करते हैं. जो मजबूत ताकतें हैं, उन्हें ईडी, आईटी, सीबीआई से डराते रहो."- मनोज झा, आरजेडी सांसद
"पूरे देश में जो भी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनकी आवाज को दबाया जाता है. ईडी, सीबीआई के द्वारा परेशान किया जाता है."- रणविजय साहू, प्रधान महासचिव, आरजेडी
क्या बोले बिहार के डिप्टी सीएम? : लालू यादव को ईडी के समन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, जब वे (लालू यादव) मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए. देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनका गहना है.