ETV Bharat / state

जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो बाइक सवार 4 शूटरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पटना में जमीन कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया.

पटना में जमीन कारोबारी की हत्या
पटना में जमीन कारोबारी की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

पटनाः बिहार के पटना में हत्या का मामला सामने आया है. दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला में घटना को अंजाम दिया गया है. दो बाइक सवार 4 शूटरों ने जमीन कारोबारी को ताबड़तोड़ तीन गोली मारी. जख्मी को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है. सिटी एसपी के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

घर में घुसकर मारी गोलीः मृतक की पहचान नया टोला निवासी पारस राय के रूप में हुई है. दामाद संजय कुमार के मुताबिक वे दुकान में बैठे थे. इसी दौरान उनकी पत्नी आयी और सूचना दी कि पिता को गोली मारी गयी है. आनन फानन में घर पहुंचे तो देखा कि पारस राय घर में फर्श पर पड़े हुए हैं. दामाद के अनुसार पारस राय के पीठ, जांघ और पैर में गोली लगी थी. आनन फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान मौत हो गयी.

घर में इसी जगह मारी गोली
घर में इसी जगह मारी गोली (ETV Bharat)

"हम दुकान में बैठे थे. इसी दौरान मेरी पत्नी आकर कहा कि उनके पिता को गोली मारी गयी है. हम पहुंचे तो पारस बाबू को तीन गोली लगी थी. आनन फानन में हमलोग इलाज के लिए पारस अस्पताल ले गए. पड़ोस के लोगों का कहना है कि दो बाइक सवार 4 शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है." -संजय कुमार, मृतक के दामाद

पुलिस ने की घटना की पुष्टिः सूचना मिलने के बाद पटना सिटी एसपी शरथ आरएस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि 4 से 5 गोली लगने की सूचना है, जिसकी जांच के बाद पुष्टि हो पाएगी.

"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. 4 से 5 गोली लगने की सूचना है. जांच के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जाएगा, जिससे अपराधियों की पहचान हो सके." -शरथ आरएस, सिटी एसपी, पटना

घटना के बाद लोगों की भीड़
घटना के बाद लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे. संभवत: इसी मामले में घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पहुंचे एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Video : पटना में रईसजादों को टोका तो कार से दारोगा और जमादार को कुचला

पटनाः बिहार के पटना में हत्या का मामला सामने आया है. दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला में घटना को अंजाम दिया गया है. दो बाइक सवार 4 शूटरों ने जमीन कारोबारी को ताबड़तोड़ तीन गोली मारी. जख्मी को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है. सिटी एसपी के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

घर में घुसकर मारी गोलीः मृतक की पहचान नया टोला निवासी पारस राय के रूप में हुई है. दामाद संजय कुमार के मुताबिक वे दुकान में बैठे थे. इसी दौरान उनकी पत्नी आयी और सूचना दी कि पिता को गोली मारी गयी है. आनन फानन में घर पहुंचे तो देखा कि पारस राय घर में फर्श पर पड़े हुए हैं. दामाद के अनुसार पारस राय के पीठ, जांघ और पैर में गोली लगी थी. आनन फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान मौत हो गयी.

घर में इसी जगह मारी गोली
घर में इसी जगह मारी गोली (ETV Bharat)

"हम दुकान में बैठे थे. इसी दौरान मेरी पत्नी आकर कहा कि उनके पिता को गोली मारी गयी है. हम पहुंचे तो पारस बाबू को तीन गोली लगी थी. आनन फानन में हमलोग इलाज के लिए पारस अस्पताल ले गए. पड़ोस के लोगों का कहना है कि दो बाइक सवार 4 शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है." -संजय कुमार, मृतक के दामाद

पुलिस ने की घटना की पुष्टिः सूचना मिलने के बाद पटना सिटी एसपी शरथ आरएस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि 4 से 5 गोली लगने की सूचना है, जिसकी जांच के बाद पुष्टि हो पाएगी.

"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. 4 से 5 गोली लगने की सूचना है. जांच के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जाएगा, जिससे अपराधियों की पहचान हो सके." -शरथ आरएस, सिटी एसपी, पटना

घटना के बाद लोगों की भीड़
घटना के बाद लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे. संभवत: इसी मामले में घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पहुंचे एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Video : पटना में रईसजादों को टोका तो कार से दारोगा और जमादार को कुचला

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.