उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मंत्री नंदी के बेटे और बहू की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एयर बैग खुलने से बची जान - road accident in Kannauj - ROAD ACCIDENT IN KANNAUJ

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ है, हादसे में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है. जिसमें दोनों को चोटें आई हैं.

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा
कन्नौज में भीषण सड़क हादसा (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 7:43 PM IST

मंत्री के बेटे और बहू सड़क हादसे में घायल (video credits ETV Bharat)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस वे पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि, हादसे के दौरान कार में लगे एयर बैग खुल गए. जिसके चलते मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे और बहू को मामूली चोटें आई है.

बताया जा रहा है कि, मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और उनकी पत्नी कीर्तिका अपनी मर्सिडीज कार से आगरा से लखनऊ जा रहे थे. तभी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के 194 किलोमीटर माइल्स पर कार बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पास के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया.

मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि, अभिषेक और कीर्तिका दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उनको मामूली चोट लगी थी. दोनों घायलों का इलाज किया गया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे और बहू को दूसरी कार से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया. जहां उनका आगे का इलाज चलेगा.

ये भी पढ़ें: दादा-दादी से मिलने के लिए 1564KM दूर साइकिल से निकल पड़ा 11 साल का बच्चा, हादसा होने पर ट्रक चालक बना फरिश्ता

ये भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, अंबेडकरनगर में श्रेया के गांव में मातम, भाई बोला- कहती थी नाम रोशन करूंगी, सपना टूट गया

Last Updated : Jul 30, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details