बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने लालू यादव को सबसे बड़ा तानाशाह बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू से बड़ा डिक्टेटर कोई नहीं हुआ है. बिहार में 4 लोकसभा सीटों की घोषणा किए जाने के बाद गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन लालू जी की मर्जी के मुताबिक चलता है. वो अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. जबकि महागठबंधन उनके पीछे चलता है.
''महागठबंधन लालू जी की मर्जी के हिसाब से चलता है. महागठबंधन लालू जी के पीछे-पीछे चलता है. महागठबंधन में किसी भी दल में हिम्मत नहीं है कि वो लालू जी के तानाशाही रवैये का विरोध कर सके. लालू से बड़ा तानाशाह कोई नहीं है. कांग्रेस की सीट पर लालू ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस बार बार उनके दरवाजे पर जाकर दस्तक दे रही है कि उनकी सीट पर क्यों उम्मीदवार उतारे? लालू जी को पता है कांग्रेस कहीं जाने वाली नहीं.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'लालू यादव सबसे बड़े तानाशाह': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ साफ कहा कि कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. इसका कांग्रेस के अंदरखाने विरोध भी हो रहा है. लेकिन बतौर गिरिराज सिंह, इसका विरोध करने की भी किसी में हिम्मत नहीं हो रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू जी से बड़ा तानाशाह कोई नहीं है. उन्होंने अपनी मर्जी से ही 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. इन चार सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने हैं.