बेलगावी: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के जवाब में बेलगावी के धर्मवीर संभाजी सर्किल पर महामेला आयोजित करने की योजना बना रहे महाराष्ट्र एकीकरण समिति (MES) के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को सोमवार को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए मांग की कि बेलगावी, कारवार, निप्पानी, बीदर और भालकी संयुक्त महाराष्ट्र में शामिल हों.
बताया जाता है कि महाराष्ट्र एकीकरण समिति उस समय महामेला आयोजित करने की योजना बना रहा था जब पूरी कर्नाटक सरकार विधानसभा सत्र में व्यस्त थी. हालांकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की घेराबंदी कर दी. वहीं डीसीपी रोहन जगदीश के नेतृत्व में 50 से अधिक एमईएस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस दौरान हिरासत में लिए कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया.