नई दिल्ली/पटना :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्र की राजनीति में केन्द्रबिंदु बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर बीजेपी के सभी नेताओं को नीतीश कुमार की अहमियत के बारे में पता है. तभी सभी नेता उनकी तरफदारी करने में लगे हैं. जब से नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं, मीडिया के कैमरा का लेंस उनकी तरफ घूम गया है.
नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे नेता :बुधवार को नीतीश कुमार पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई एनडीए की बैठक में शामिल हुए. गुरुवार को नीतीश के दिल्ली आवास पर जेडीयू नेताओं का जुटान शुरू हो गया. राज्यसभा सांसद संजय झा, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह, केसी त्यागी, खीरू महतो, आलोक सुमन, अशोक चौधरी, पूर्व सांसद महाबली सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेता नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.
मंत्रिमंडल विस्तार में भागीदारी पर मंथन! :वैसे तो कहा जा रहा है कि बिहार में जेडीयू के 12 सांसदों की जीत की बधाई देने के लिए नेता नीतीश से मिलने पहुंचे. पर सूत्रों की मानें तो आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई है. चूंकि नीतीश कुमार की पार्टी 12 सांसदों के साथ किंगमेकर की भूमिका में है. ऐसे में किस तरह एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी की भागीदारी हो इसपर मंथन किया गया है.
शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे JDU के सांसद :लोकसभा चुनाव में जीते जेडीयू के 12 सांसदों में से कुछ सांसद पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. अन्य सांसद आज शाम 4 बजे तक सभी सांसद देश की राजधानी पहुंच जाएंगे. वो कल की एनडीए की बैठक में शामिल होंगे.
NDA सरकार में रहेंगे नीतीश :कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार फ्रंट फुट पर बैटिंग कर रहे हैं. एनडीए सरकार में बने रहेंगे लेकिन भारी-भरकम मंत्रालय की मांग भी कर रहे हैं. एक मंत्री से इसबार काम चलने वाला नहीं है. ऐसे में किस तरह से तोल-मोल किया जाए इसको लेकर बातचीत की गई है. हालांकि इसके बारे में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.
कयासों का बाजार गर्म :वहीं, बिहार से लेकर दिल्ली तक कयासों का बाजार गर्म है. कई लोग कह रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ भी जा सकते हैं. हालांकि जब उनसे दिल्ली में बुधवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सरकार तो बनेगी ही'. एनडीए की बैठक में भी उन्होंने जल्द से जल्द सरकार बनाने की बात कही.