बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बढ़ी हलचल, मंत्रिमंडल में भागीदारी पर मंथन! संजय झा-ललन सिंह-केसी त्यागी पहुंचे - Nitish Kumar

JDU Meeting In Delhi : दिल्ली में हलचल तेज है. एनडीए से लेकर इंडिया गठबंधन के नेता अपने स्तर पर मीटिंग कर रहे है. सबकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिकी है. इधर जेडीयू के नेता भी एक्टिव हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 12:31 PM IST

नई दिल्ली/पटना :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्र की राजनीति में केन्द्रबिंदु बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर बीजेपी के सभी नेताओं को नीतीश कुमार की अहमियत के बारे में पता है. तभी सभी नेता उनकी तरफदारी करने में लगे हैं. जब से नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं, मीडिया के कैमरा का लेंस उनकी तरफ घूम गया है.

नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे नेता :बुधवार को नीतीश कुमार पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई एनडीए की बैठक में शामिल हुए. गुरुवार को नीतीश के दिल्ली आवास पर जेडीयू नेताओं का जुटान शुरू हो गया. राज्यसभा सांसद संजय झा, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह, केसी त्यागी, खीरू महतो, आलोक सुमन, अशोक चौधरी, पूर्व सांसद महाबली सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेता नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.

मंत्रिमंडल विस्तार में भागीदारी पर मंथन! :वैसे तो कहा जा रहा है कि बिहार में जेडीयू के 12 सांसदों की जीत की बधाई देने के लिए नेता नीतीश से मिलने पहुंचे. पर सूत्रों की मानें तो आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई है. चूंकि नीतीश कुमार की पार्टी 12 सांसदों के साथ किंगमेकर की भूमिका में है. ऐसे में किस तरह एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी की भागीदारी हो इसपर मंथन किया गया है.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे JDU के सांसद :लोकसभा चुनाव में जीते जेडीयू के 12 सांसदों में से कुछ सांसद पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. अन्य सांसद आज शाम 4 बजे तक सभी सांसद देश की राजधानी पहुंच जाएंगे. वो कल की एनडीए की बैठक में शामिल होंगे.

NDA सरकार में रहेंगे नीतीश :कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार फ्रंट फुट पर बैटिंग कर रहे हैं. एनडीए सरकार में बने रहेंगे लेकिन भारी-भरकम मंत्रालय की मांग भी कर रहे हैं. एक मंत्री से इसबार काम चलने वाला नहीं है. ऐसे में किस तरह से तोल-मोल किया जाए इसको लेकर बातचीत की गई है. हालांकि इसके बारे में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.

कयासों का बाजार गर्म :वहीं, बिहार से लेकर दिल्ली तक कयासों का बाजार गर्म है. कई लोग कह रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ भी जा सकते हैं. हालांकि जब उनसे दिल्ली में बुधवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सरकार तो बनेगी ही'. एनडीए की बैठक में भी उन्होंने जल्द से जल्द सरकार बनाने की बात कही.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

साथ दिखाई पड़े नीतीश तेजस्वी :बुधवार को जिस फ्लाइट से नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे थे उसी फ्लाइट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सवार थे. पहले दोनों आगे-पीछे बैठे थे. हालांकि बाद में जो तस्वीर आयी उसमें नीतीश-तेजस्वी अगल-बगल बैठे दिखाई पड़े. जब इस बारे में पूछा गया तो तेजस्वी ने कहा था कि, 'सब बातें समय पर की जाती हैं, यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं'.

ये भी पढ़ें :-

'सरकार तो अब बनेगी ही', लेकिन नीतीश कुमार ने नहीं बताया किसकी? - NITISH KUMAR

पहले आगे पीछे बैठे, फिर अगल-बगल सीट पर, सवाल- नीतीश तेजस्वी ने फ्लाइट में ही पका ली खिचड़ी? - NITISH tejashwi SITTING TOGETHER

बढ़ने लगी डिमांड, JDU ने कहा बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा - JDU PRESS CONFERENCE

सहयोगी दलों की डिमांड से बढ़ सकती है BJP की मुश्किल, नीतीश ने मांगे रेल समेत तीन मंत्रालय! - Nitish Kumar

Last Updated : Jun 6, 2024, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details