उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मेरठ में सामूहिक नरसंहार: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 3 बच्चों के शव बेड के बॉक्स में मिले - MEERUT MASS MURDER

एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे. वारदात में किसी करीबी के शामिल होने का शक.

Photo Credit- ETV Bharat
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 10:08 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 6:42 AM IST

मेरठ:मेरठ में लिसाड़ी गेट की सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. मरने वालों में तीन बच्चे हैं. सभी की लाशें घर के अंदर ही मिली हैं. अभी तक ये जानकारी नहीं लगी है कि हत्या किसने की और इसका कारण क्या है. एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. परिवार के पांचों लोगों की हत्या गला रेतकर की गयी थी.

भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था (Video Credit- ETV Bharat)

मरने वालों के पति मोइन, पत्नी असमा और 3 बच्चे अफ्सा (8 वर्ष), अजीजा (4 वर्ष) अदीबा (1 वर्ष) हैं. तीनों बच्चों की हत्या के बाद लाशों को बेड के बॉक्स में छिपाया गया था. मारने के बाद बच्चों की लाशें बोरी में बांधकर रखी गयी थीं. तीन लाशें बेड के बॉक्स में मिलीं. मोइन मिस्त्री के रूप में काम करता था.

सामूहिक नरसंहार का खुलासा तब हुआ जब मोइन का भाई सलीम गुरुवार की शाम घर पहुंचा. भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पड़ोसियों से बात करने के बाद पता चला कि बुधवार से ही कोई दिखाई नहीं दिया.

इसके बाद जबरन दरवाजा तोड़ा गया. अंदर गया तो वहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. जमीन पर मोइन और आसमा की लाश मौजूद थीं. बेड के बॉक्स में तीनों बच्चों की लाशें मिली. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला.

घटना में किसी करीबी के शामिल होने का शक. (Video Credit; ETV Bharat)

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मकान में मिले पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही घटना अनावरण कर किया जाएगा. वारदात में किसी करीबी के ही शामिल होने की आशंका है.

वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सुहैल गार्डन में 5 लोगों का शव बरामद हुआ है. घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस की कई टीमें भी मौके पर हैं.

बुधवार से लापता था पूरा परिवार, बेड के बॉक्स में मिली बच्चों की लाशें (Photo Credit- ETV Bharat)

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दो दिनों से परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. घर के लोग बाहर दिखाई ही नहीं दे रहे थे. वहीं पुलिस के अनुसार जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे ऐसा लगता है कि कातिल को घर के बारे में पहले से ही सब पता था. मोइन को 2 महीने ही इस मोहल्ले में रहते हुए हैं. परिवार के लोग ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे. परिवार का किसी से विवाद भी नहीं था.

ये भी पढ़ें-दो महिला पुलिसकर्मी बनीं डॉक्टर; दर्द से तड़प रही गर्भवती का थाने के बाहर कराई डिलीवरी

Last Updated : Jan 10, 2025, 6:42 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details