उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

गजब दिमाग: ये हैं सात साल के गूगल गुरु, इंजीनियरिंग और यूपीएससी की तैयारी कराते, 14 विषय मुंहजुबानी रटे

मथुरा के वृंदावन क्षेत्र की गोरा नगर कॉलोनी निवासी सात वर्षीय गुरु उपाध्याय (Google Guru Guru Upadhyay Mathura) अपनी अद्भुत क्षमता के कारण गूगल गुरु की उपाधि से नवाजे जाने लगे हैं. चलिए जानते हैं उनकी उपलब्धियों के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 11:57 AM IST

Google Guru Guru Upadhyay Mathura.

मथुरा : जनपद मथुरा के वृंदावन क्षेत्र की गोरा नगर कॉलोनी का रहने वाला सात वर्षीय गुरु उपाध्याय उर्फ गूगल गुरु इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. गुरु का दिमाग इतना शार्प है कि वह गूगल गुरु के नाम से विख्यात हो चुका है. गुरु उपाध्याय यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों एवं इंजीनियरिंग कर रहे अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की आयु से 14 विषय पढ़ाने का काम कर रहा है. गुरु उपाध्याय सबसे कम आयु का लेक्चरर बन चुका है. गूगल गुरु उर्फ गुरु उपाध्याय को यह रिकॉर्ड अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज द्वारा प्रदान किया गया है. गुरु उपाध्याय को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी स्थान मिला है. परिजनों का कहना है कि जब गुरु 17 महीने का था तब उन्हें उसकी विलक्षण प्रतिभा के बारे में पता चला.

गुरु उपाध्याय को प्रमामपत्र देते महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज.



गुरु उपाध्याय के पिता अरविंद कुमार उपाध्याय ने बताया कि गुरु ने हाल फिलहाल में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो देश के पहले ऐसे बालक बन चुके हैं, जिन्होंने मात्र सात वर्ष की अल्पायु में यूपीएससी एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं छात्रों पढ़ाते हैं. गुरु ऑनलाइन व ऑफलाइन इंजीनियर और यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को 14 विषय पढ़ाता है. यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है. इसे अनोखे कार्य के लिए अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने गुरु को रिवार्ड दिया गया है. यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. बहरहाल गुरु उपाध्याय पांच वर्ष की आयु से ही पढ़ा रहा है. सात वर्ष की आयु में गुरु यूट्यूब चैनल के माध्यम से यूपीएससी और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए क्लास लेता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details