ETV Bharat / state

कानपुर में वैन चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, अचानक खत्म हो गया पेट्रोल! जाने फिर क्या हुआ - VAN STEAL IN KANPUR

कानपुर में चोरी की वैन लेकर भाग रहे बदमाशों के प्लान पर उस वक्त पानी फिर गया, जब वैन में अचानक पेट्रोल खत्म हो गया.

ETV Bharat
चोरी की वैन को लेकर जाते बदमाश (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 8:20 PM IST

कानपुर: शहर में बुधवार की रात एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां चोरी की वैन को लेकर भाग रहे बदमाशों की योजना पर उस वक्त पानी फिर गया जब उनकी चोरी की वैन में अचानक पेट्रोल खत्म हो गया. जब वह वैन में धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप पहुंचे तो पेट्रोल कर्मियों ने उनसे पहले पैसे की मांग की. ऐसे में पकड़े जाने के डर से बदमाश वैन को पेट्रोल पंप पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया. जिसके जरिए अब पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है. कानपुर में यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात बदमाशों को चोरी की वैन लेकर भागना काफी महंगा पड़ा. वैन में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण उनकी इस पूरी योजना पर पानी फिर गया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले जहांगीराबाद के जूते की दुकान में चोरी का प्रयास किया था. जब वहां पर उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा तो उन्होंने पास में ही खड़ी एक वैन को चुरा लिया. अब ऐसे में जब वह चोरी की गई वैन को लेकर भाग रहे थे, तभी पतारा की ओर जाते समय अचानक वैन में पेट्रोल खत्म हो गया.

इसे भी पढ़ें - कानपुर पुलिस ने चोरी की कार बेचने वाले का किया हाॅफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली - ENCOUNTER IN KANPUR

किसी तरह चोर वैन को धक्का मारते हुए पास में स्थित एक पेट्रोल पंप तक ले गए. यहां उनसे पेट्रोल पंप कर्मी ने पहले पैसे की मांग की. अब ऐसे में बदमाशों के पास पैसे नहीं थे और वह पेट्रोल पहले भरवाना चाहते थे. हालांकि, पंप कर्मी ने जब पेट्रोल डालने से इनकार किया तो वह चोरी की गई वैन को वहीं पर छोड़कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गये.

इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि बुधवार देर रात पतारा में पुलिस टीम लगातार गश्त पर थी. इस वजह से बदमाश वैन को धक्का लेकर जाने का जोखिम नहीं उठा पाए. पुलिस ने पेट्रोल पंप से चोरी की गई वैन को कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा गाड़ी नंबर के जरिए वैन के मालिक के बारे में पता किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - डीजीजीआई की टीम ने स्क्रैप कारोबारी के घर की थी छापेमारी, 87 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप - KANPUR NEWS

कानपुर: शहर में बुधवार की रात एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां चोरी की वैन को लेकर भाग रहे बदमाशों की योजना पर उस वक्त पानी फिर गया जब उनकी चोरी की वैन में अचानक पेट्रोल खत्म हो गया. जब वह वैन में धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप पहुंचे तो पेट्रोल कर्मियों ने उनसे पहले पैसे की मांग की. ऐसे में पकड़े जाने के डर से बदमाश वैन को पेट्रोल पंप पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया. जिसके जरिए अब पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है. कानपुर में यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात बदमाशों को चोरी की वैन लेकर भागना काफी महंगा पड़ा. वैन में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण उनकी इस पूरी योजना पर पानी फिर गया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले जहांगीराबाद के जूते की दुकान में चोरी का प्रयास किया था. जब वहां पर उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा तो उन्होंने पास में ही खड़ी एक वैन को चुरा लिया. अब ऐसे में जब वह चोरी की गई वैन को लेकर भाग रहे थे, तभी पतारा की ओर जाते समय अचानक वैन में पेट्रोल खत्म हो गया.

इसे भी पढ़ें - कानपुर पुलिस ने चोरी की कार बेचने वाले का किया हाॅफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली - ENCOUNTER IN KANPUR

किसी तरह चोर वैन को धक्का मारते हुए पास में स्थित एक पेट्रोल पंप तक ले गए. यहां उनसे पेट्रोल पंप कर्मी ने पहले पैसे की मांग की. अब ऐसे में बदमाशों के पास पैसे नहीं थे और वह पेट्रोल पहले भरवाना चाहते थे. हालांकि, पंप कर्मी ने जब पेट्रोल डालने से इनकार किया तो वह चोरी की गई वैन को वहीं पर छोड़कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गये.

इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि बुधवार देर रात पतारा में पुलिस टीम लगातार गश्त पर थी. इस वजह से बदमाश वैन को धक्का लेकर जाने का जोखिम नहीं उठा पाए. पुलिस ने पेट्रोल पंप से चोरी की गई वैन को कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा गाड़ी नंबर के जरिए वैन के मालिक के बारे में पता किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - डीजीजीआई की टीम ने स्क्रैप कारोबारी के घर की थी छापेमारी, 87 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप - KANPUR NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.