दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा के बैंक्वेट हॉल में सिलेंडर फटने से भड़की आग, एक की मौत

-सेक्टर-113 स्थित है बैंक्वेट हॉल. -आग के बीच में फंस गया था इलेक्ट्रीशियन -सिलेंडरों में लगी आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी.

बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग
बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 12 hours ago

Updated : 10 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 74 में स्थित बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई है. सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. फिलहाल हॉल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

दरअसल थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लगी, जिसके बाद एक-एक कर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग ज्यादा बड़ी होने के कारण इसे बुझाने में काफी समय लगा. मृतक व्यक्ति की पहचान परमिंदर के रूप में की गई है, जो वहां बतौर इलेक्ट्रीशियन काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत दम घुटने के कारण हुई. मौके पर डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतम बुद्ध नगर व अन्य अधिकारी भी पहुंचे. फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि रात करीब 3.30 बजे आग लगने की सूचना मिली.

लगभग 3:30 बजे हमें सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर 74 में लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है. कुल 15 फायर टेंडर यहां पहुंचे. आग पर काबू पा लिया गया है. आग में एक इलेक्ट्रीशियन परमिंदर की जान चली गई. आग किस वजह से लगी इसका स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

- राम बदन सिंह, डीसीपी, नोएडा

लकड़ी के कारण तेजी से फैली आग:डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बैंक्वेट हॉल लकड़ी से बना हुआ था, जिसके चलते आग तेजी से फैल गई. आग किन कारणों से लगी, इसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है. जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा. वहीं, आग भड़कने का कारण, सिलेंडरों में आग लगना भी बताया जा रहा है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, दो लोग झुलसे

हाल ही में हुई थी घटना:इससे पहले दिल्ली के किशनगढ़ इलाके स्थित मकान में आग लगने की घटना सामने आई थी. इसमें आग की चपेट में पूरा परिवार आ गया था, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मामले को लेकर बताया था कि लक्ष्मी मंडल परिवार के साथ इस फ्लैट में रहते हैं. आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज होने के कारण लगी थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में फ्लैट में लगी भीषण आग, एक की मौत, परिवार के कई लोग झुलसे

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details