नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 74 में स्थित बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई है. सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. फिलहाल हॉल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
दरअसल थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लगी, जिसके बाद एक-एक कर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग ज्यादा बड़ी होने के कारण इसे बुझाने में काफी समय लगा. मृतक व्यक्ति की पहचान परमिंदर के रूप में की गई है, जो वहां बतौर इलेक्ट्रीशियन काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत दम घुटने के कारण हुई. मौके पर डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतम बुद्ध नगर व अन्य अधिकारी भी पहुंचे. फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
लगभग 3:30 बजे हमें सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर 74 में लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है. कुल 15 फायर टेंडर यहां पहुंचे. आग पर काबू पा लिया गया है. आग में एक इलेक्ट्रीशियन परमिंदर की जान चली गई. आग किस वजह से लगी इसका स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
- राम बदन सिंह, डीसीपी, नोएडा