बस्तर में नक्सलियों का रक्त चरित्र, दो लोगों को उतारा मौत के घाट, माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम पर शक - नारायणपुर के ओरक्षा
Maoists murdered people in Bastar नारायणपुर के ओरक्षा में नक्सलियों ने हिंसा फैलाई है. अबूझमाड़ के इलाके में नक्सलियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत है. दूसरी वारदात नक्सलियों ने सुकमा में की है. यहां एक युवक को माओवादियों ने मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस को नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम पर शक है. Bastar Naxal violence increases
नारायणपुर/ सुकमा: नारायणपुर के ओरक्षा में नक्सलियों एक युवक का मर्डर कर दिया. नक्सलियों ने बीच सड़क पर युवक के गले को रेता और उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार को ओरक्षा में साप्ताहिक बाजार था तभी नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों के गेटअप में आए थे नक्सली: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन नक्सली ग्रामीणों के गेटअप में आए थे. उसके बाद धारदार हथियार से युवक का मर्डर कर मौके से फरा हो गए. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई और उसके बाद नक्सली फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ इस घटना से नारायणपुर और बस्तर के लोगों में डर है. लोग अपने अपने घरों में छिपकर रहने को मजबूर हो गए हैं. कॉलोनी के बीच तहसील कार्यालय के पास घटित घटना से वहां के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
सुकमा में एक ग्रामीण की हत्या: नक्सलियों ने दूसरी वारदात सुकमा में की है. यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को नक्सलियों ने फेंक दिया है. इस घटना के बाद इलाके में लोग काफी डरे हुए है. पुलिस ने दोनों घटनाओं के बाद नारायणपुर के ओरक्षा और सुकमा में सर्चिंग तेज कर दी है. इन दोनों घटनाओं को लेकर सुरक्षाबलों की टीम भी एक्टिव हो गई है. पूरे इलाके में संदिग्ध हरकत करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस मुखबिरी में हत्या: सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी में युवक की धारदार हथियार से हत्या की है. शव के पास नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेका है. इस घटना को नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है. पूरी घटना सुकमा के भेज्जी इलाके की है. मृत युवक का नाम पोडियम जोगा है और वह पालामडगु गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने मृतक को उसके गांव से ही अगवा कर लिया था. जिसके बाद युवक को पास के जंगल में लेकर गए फिर उसकी हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया. ग्रामीणों ने शव को पहले देखा और फिर पुलिस को सूचना दी.