सुकमा:माओवादियों का एक बार फिर खौफनाक चेहरा सामने आया है. सुकमा के किस्टारम में माओवादियों के स्मॉल एक्शन टीम ने सरेंडर कर चुके नक्सली की हत्या कर दी है. निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नक्सली से भाग खड़े हुए. परिवार वालों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही किस्टारम के रहने वाले बारसे मासा ने आत्मसमर्पण किया था. बारसे मासा ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पुलिस के सामने सरेंडर किया था. घटना से आठ दिन पहले ही बारसे मासा अपने पैतृक घर पर रहने आया था.
सरेंडर कर चुके नक्सली की माओवादियों ने की हत्या: परिवार वालों के मुताबिक बारसे मासा अपने घर में सो रहा था. इस दौरान नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम गांव में घुसी और सीधे बारसे मासा के घर पर पहुंची. नक्सलियों ने घर को पहले चारों ओर से घेर लिया. नक्सलियों ने घर का दरवाजा खुलवाकर बारसे मासा को अपने कब्जे में ले लिया. घर से थोड़ी दूर लेकर जाकर माओवादियों ने बारसे मासा को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को वहीं छोड़ नक्सली फरार हो गए. घटनास्थल से माओवादियों का एक पर्चा भी मिला है.