झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड से सटे बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कम होते जा रहे माओवादी कमांडर, सुरक्षाबलों की नीति में आया बदलाव - MAOIST COMMANDER

झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में माओवादी कमांडर कम बचे हैं. नक्सलियों को लेकर सुरक्षा बलों की नीति में भी बदलाव आया है.

Maoist commander
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 23 hours ago

पलामू:बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के लिए सुरक्षित पनाहगाह रहे हैं. कभी सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों की कमान पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी के सदस्यों के हाथ में हुआ करती थी. लेकिन अब स्थिति बदल गई है और अब कमान जोनल कमांडर रैंक के कमांडरों के हाथ में है. तीनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके माओवादियों की झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ कमेटी का यूनिफाइड कमांड और ट्रेनिंग सेंटर रहे हैं.

2014-15 तक इस इलाके में 3000 से 3500 माओवादी लड़ाके और कमांडर थे. अब इनकी संख्या घटकर आठ के आसपास रह गई है. सीमावर्ती इलाकों में 53 माओवादी कमांडर थे जिन पर एक से एक करोड़ रुपये का इनाम था. आज इन इलाकों में करीब एक दर्जन माओवादी कमांडर हैं जिन पर इनाम है.

नितेश और सुनील संभाल रहे हैं बिहार की कमान

15 लाख का इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव और 10 लाख का इनामी सुनील विवेक बिहार से सटे इलाकों की कमान संभाल रहे हैं. नितेश यादव के साथ संजय गोदराम और ठेगन मियां हैं, जिनके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम है. सुनील विवेक अकेले ही दस्ते को संभाल रहा है. नितेश यादव झारखंड के पलामू चतरा और बिहार के औरंगाबाद और गया के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है. सुनील विवेक बिहार के गया और पलामू चतरा में सक्रिय है.

"पहले सीमावर्ती इलाकों में कमान पोलित ब्यूरो या सेंट्रल कमेटी के सदस्यों के हाथ में होती थी. लेकिन अब कोई कमांडर नहीं बचा है. इलाके में आखिरी सबसे बड़ा कमांडर देव कुमार सिंह उर्फ ​​अरविंद था. उसकी मौत के बाद माओवादी बिखर गए." - पूर्व माओवादी सुरेंद्र यादव

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में जहां बूढ़ापहाड़ मौजूद है, उस इलाके की कमान मृत्युंजय भुइयां संभाल रहा है, जिसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम है. मृत्युंजय भुइयां के साथ इनामी कमांडर मनीष यादव भी है. 10 लाख के इनामी मनोहर गंझू और 15 लाख के इनामी रवीन्द्र गंझू पलामू गढ़वा लातेहार चतरा लोहरदगा सीमा पर कमान संभाल रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार मुठभेड़ में मारा गया था. छोटू खरवार लातेहार, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा का सबसे बड़ा नक्सली कमांडर था. उसकी हत्या के बाद रवींद्र गंझू को नया कमांडर बनाया गया है.

बूढ़ापहाड़ और बिहार सीमा को लेकर नीति में बदलाव

बिहार से सटा सीमावर्ती इलाका नक्सलियों का एकीकृत कमान हुआ करता था. इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां काफी कमजोर हो गई हैं. पूरे सीमावर्ती इलाके में अब सिर्फ चार नक्सली बचे हैं. बदली नीति के बाद पुलिस और सुरक्षा बल तकनीकी आधार पर इलाके में माओवादी कमांडरों को निशाना बना रहे हैं. इलाके में माओवादियों के कमजोर पड़ने के बाद सीआरपीएफ को भी बंद कर दिया गया है.

"पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस लगातार बचे हुए नक्सली कमांडरों से आत्मसमर्पण करने की अपील कर रही है. नक्सली कमांडरों से सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठाने को कहा जा रहा है." - वाईएस रमेश, डीआईजी, पलामू

बूढ़ापहाड़ को लेकर पुलिस सुरक्षा बल अभी भी हाई अलर्ट पर हैं और इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इलाके में माओवादी कमांडो द्वारा छोड़े गए हथियारों को बरामद करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

कभी पुलिस एजेंट बोलकर होती थी पिटाई, उठा ले जाते थे बच्चे, अब बदल गए हालात, जानिए कैसे कमजोर हुए नक्सली

झारखंड में नक्सलवाद का तिलिस्म खत्म होने के कगार पर, निर्णायक लड़ाई के दौर में पहुंची पुलिस

डर गए गांव वालों को डराने वाले उग्रवादी संगठन, खौफ में आकर बता रहे हैं खुद को हमदर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details