ETV Bharat / state

न्यू ईयर पर करोड़ों की शराब गटक जाते हैं झारखंड के लोग, पिछले साल के आंकड़े कर देंगे हैरान - LIQUOR SALE

झारखंड में नए साल पर करोड़ों रुपए की शराब की बिक्री होती है. इस साल पिछले साल से ज्यादा शराब बिकने की उम्मीद है.

LIQUOR SALE IN JHARKHAND
उत्पाद भवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 13 hours ago

Updated : 10 hours ago

रांची: नये साल के मौके पर झारखंड के लोग करोड़ों की शराब पी जाते हैं. पिछले वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस साल नये साल के मौके पर बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री की तैयारी की है. विभाग की सहायक कंपनी झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन ने सरकारी दुकानों के माध्यम से शराब की बिक्री के लिए पहले से ही हर ब्रांड की शराब का स्टॉक कर लिया है.

झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन के जीएम रजनीश कुमार के अनुसार नये साल के मौके पर आम दिनों की तुलना में शराब की बिक्री बढ़ जाती है, इसलिए विभाग ने पहले से ही हर ब्रांड की शराब का स्टॉक कर लिया है.

न्यू ईयर पर करोड़ों की शराब गटक जाते हैं झारखंड के लोग (Etv Bharat)

इस बीच झारखंड शराब व्यवसायी संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध जायसवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि इस बार शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक होने की संभावना है. पिछले साल नये साल के मौके पर 31 दिसंबर और 01 जनवरी को 45 करोड़ की शराब बिकी थी, इस बार यह बिक्री 60 से 70 करोड़ होने की संभावना है.

"आमतौर पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की बिक्री अधिक होती है. ऐसे में हमने ग्राहकों की मांग के अनुसार डिपो में लोकप्रिय ब्रांड की शराब का स्टॉक कर लिया है और दुकानों में भी उपलब्ध करा दिया है." - रजनीश कुमार, महाप्रबंधक, झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन

बिहार से सटे जिलों में बड़ी मात्रा में बिकती है शराब

बिहार में शराबबंदी के कारण नए साल के मौके पर बिहार से सटे झारखंड के जिलों में बड़ी मात्रा में शराब बिकती है. जिन जिलों में बड़ी मात्रा में शराब बिकती है, उनमें कोडरमा, देवघर, पलामू, पाकुड़, रांची, धनबाद, बोकारो जैसे जिले शामिल हैं. पिछले साल 31 दिसंबर 2023 को राजधानी रांची में 7 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकी थी. इस बार 10 से 12 करोड़ रुपये की शराब बिकने की उम्मीद है. पिछले साल 2023 में उत्पाद विभाग ने शराब बेचकर 2300 करोड़ रुपये जुटाए थे, इस बार राजस्व लक्ष्य 2700 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें:

पिकनिक स्पॉट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, न्यू ईयर पर लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी

ट्रक के ऊपर मूढ़ी और कुरकुरे के बोरे, नीचे रखे रखे थे 50 लाख की शराब, धनबाद पुलिस ने किय जब्त

हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कोडरमा में बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

रांची: नये साल के मौके पर झारखंड के लोग करोड़ों की शराब पी जाते हैं. पिछले वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस साल नये साल के मौके पर बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री की तैयारी की है. विभाग की सहायक कंपनी झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन ने सरकारी दुकानों के माध्यम से शराब की बिक्री के लिए पहले से ही हर ब्रांड की शराब का स्टॉक कर लिया है.

झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन के जीएम रजनीश कुमार के अनुसार नये साल के मौके पर आम दिनों की तुलना में शराब की बिक्री बढ़ जाती है, इसलिए विभाग ने पहले से ही हर ब्रांड की शराब का स्टॉक कर लिया है.

न्यू ईयर पर करोड़ों की शराब गटक जाते हैं झारखंड के लोग (Etv Bharat)

इस बीच झारखंड शराब व्यवसायी संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध जायसवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि इस बार शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक होने की संभावना है. पिछले साल नये साल के मौके पर 31 दिसंबर और 01 जनवरी को 45 करोड़ की शराब बिकी थी, इस बार यह बिक्री 60 से 70 करोड़ होने की संभावना है.

"आमतौर पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की बिक्री अधिक होती है. ऐसे में हमने ग्राहकों की मांग के अनुसार डिपो में लोकप्रिय ब्रांड की शराब का स्टॉक कर लिया है और दुकानों में भी उपलब्ध करा दिया है." - रजनीश कुमार, महाप्रबंधक, झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन

बिहार से सटे जिलों में बड़ी मात्रा में बिकती है शराब

बिहार में शराबबंदी के कारण नए साल के मौके पर बिहार से सटे झारखंड के जिलों में बड़ी मात्रा में शराब बिकती है. जिन जिलों में बड़ी मात्रा में शराब बिकती है, उनमें कोडरमा, देवघर, पलामू, पाकुड़, रांची, धनबाद, बोकारो जैसे जिले शामिल हैं. पिछले साल 31 दिसंबर 2023 को राजधानी रांची में 7 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकी थी. इस बार 10 से 12 करोड़ रुपये की शराब बिकने की उम्मीद है. पिछले साल 2023 में उत्पाद विभाग ने शराब बेचकर 2300 करोड़ रुपये जुटाए थे, इस बार राजस्व लक्ष्य 2700 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें:

पिकनिक स्पॉट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, न्यू ईयर पर लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी

ट्रक के ऊपर मूढ़ी और कुरकुरे के बोरे, नीचे रखे रखे थे 50 लाख की शराब, धनबाद पुलिस ने किय जब्त

हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कोडरमा में बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : 10 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.