देहरादून:उत्तराखंड में मानसून हर साल अपने साथ तबाही लेकर आता है. इस बार भी एक महीने के भीतर बारिश और भूस्खलन की वजह से 20 लोगों की जानें जा चुकी है. यह आंकड़े 15 जून से लेकर 15 जुलाई तक के हैं, जिन्होंने आपदा में अपनी जान गंवाई है. भले ही मानसून को आए अभी 16 दिन हुए हों, लेकिन उत्तराखंड में आपदा से लगातार लोगों की मौत हो रही है.
आपदा से उधमसिंह नगर जिले में सबसे ज्यादा मौतें: उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिले आंकड़ों के मुताबिक, उधमसिंह नगर जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुई है. जहां 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि, अल्मोड़ा जिले में 2 लोगों की जान गई है. चमोली जिले में 3 और चंपावत में 2 लोग आपदा का शिकार हुए हैं. वहीं, पौड़ी जिले में 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि, हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले में 1-1 व्यक्ति मानसून की बारिश का शिकार हुए हैं.
अगर घायलों की बात करें तो अब तक 8 लोग अलग-अलग तरीके से घायल भी हो चुके हैं. बारिश और आपदा से अब तक करीब 30 बड़े जानवरों की मौत हुई है. वहीं, अगर छोटे जानवरों की बात करें तो अभी तक 110 का आंकड़ा पार हो गया है. अभी तो मानसून ने कदम ही रखा है, लेकिन अभी पूरा मानसून सीजन बाकी है. ऐसे में इन आंकड़ों में इजाफे से इनकार नहीं किया जा सकता है.