पलामू: झारखंड में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से देवरी (झारखंड) स्थित सोन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. खेती के लिए सोन नदी के बीच डिला (टीला/टापू) पर गए पलामू के हुसैनाबाद क्षेत्र के 20 महिला पुरुष फंस गए हैं. उनके साथ ही बिहार के भी कई लोग उनके साथ उसी टीले पर फंसे हैं.
नदी के बीच टीले पर फंसी पूनम देवी ने ईटीवी भारत संवाददाता जफर हुसैन से संपर्क किया और अपनी स्थिति की जानकारी दी. पूनम देवी ने बताया कि इस टीले पर बिहार के लोग करीब 200 से अधिक होंगे. इसके साथ ही महिला ने बताया कि हुसैनाबाद इलाके के 20 लोग हैं. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने महिला से पूछा कि नदी के धार के बीच आप लोग कैसे हैं, इस पर महिला ने बताया कि वे लोग पानी में ही खड़े है, यहां फंसे सभी लोग थोड़ी-थोड़ी दूसरी पर खड़े हैं.
इस मामले को लेकर हुसैनाबाद एसडीएम पीयूष सिन्हा ने भी संज्ञान में लिया है. ईटीवी भारत को उन्होंने फोन पर बताया कि हालात पर नजर है, कई लोगों का फंसे होने की सूचना थी. कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. वहां फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ भी समन्वय बनाया गया है. -पीयूष सिन्हा, एसडीएम, हुसैनाबाद.
इस संबंध में देवरी ओपी प्रभारी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि नदी में पानी का बहाव तेज है. टीले पर फंसे हुए लोगों से प्रशासन लगातार संपर्क बनाए हुए है. उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगातार प्रशासन के द्वारा नदी के नजदीक किसी को नहीं जाने की हिदायत के बावजूद इतने लोग सोन नदी के बीच चले गए. उन्हें वापस लाने के लिए नाव लेकर वहां जाने की जरूरत होगी. फिलहाल तेज बहाव व अंधेरे की वजह कोई जाने को राजी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है.