ETV Bharat / bharat

Jharkhand assembly elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत पर हेमंत सोरेन ने कहा- हम गढ़ने जा रहे हैं ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ का इतिहास

हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन की जीत पर जनता को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि हम इतिहास लिखने जा रहे हैं.

ASSEMBLY ELECTIONS RESULTS 2024
विक्ट्री साइन दिखाते हेमंत सोरेन एवं अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By IANS

Published : Nov 23, 2024, 9:57 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 10:33 PM IST

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर राज्य की जनता का आभार जताया है. उन्होंने शनिवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम झारखंड में ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ (अपना शासन अपनी सरकार) का इतिहास गढ़ने जा रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों ने शायद पहली बार ऐसा चुनाव देखा होगा. लोकतंत्र की परीक्षा हमने सफलतापूर्वक पास की.उन्होंने जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर आभार भी जताया. सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को लोगों ने बहुत उत्साह से मनाया. इसमें महिलाओं और नौजवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे सभी लोगों के प्रति आभार जताया.

पत्रकारों से बात करते हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

इस मौके पर उपस्थित झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद ने कहा कि झारखंड की जनता ने दिखा दिया कि वह सियासी तौर पर काफी परिपक्व है. एक तरफ तो हमारे गठबंधन ने अपने पांच साल के कामकाज का ब्योरा रखा और अगले पांच साल के लिए अपना एजेंडा पेश किया, वहीं दूसरी तरफ के लोग यह बताने में असफल रहे कि झारखंड के लिए जमीनी तौर पर वे कुछ कर सकते हैं.

मीर ने कहा कि कोविड की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद इस सरकार ने जनता की जिस तरह सेवा करने की कोशिश की, उसे लोगों ने स्वीकारा. उन्होंने कहा कि इस चुनावी सफलता में राज्य की आधी आबादी का सहयोग और समर्थन हमें खास तौर पर मिला. राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिवस है. इंडिया गठबंधन ने जनविश्वास जीता है. नफरत हारा है. समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस सरकार को आशीर्वाद दिया है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई एमएल गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड चुनाव में कई दिग्गजों ने गंवाई कुर्सी, सीता और गीता फिर फेल! जानें, किसने किया खेल

खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा

Jharkhand Election Result 2024: संथाल और कोल्हान में किस पार्टी ने मारी बाजी, जानिए किस क्षेत्र ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर राज्य की जनता का आभार जताया है. उन्होंने शनिवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम झारखंड में ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ (अपना शासन अपनी सरकार) का इतिहास गढ़ने जा रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों ने शायद पहली बार ऐसा चुनाव देखा होगा. लोकतंत्र की परीक्षा हमने सफलतापूर्वक पास की.उन्होंने जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर आभार भी जताया. सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को लोगों ने बहुत उत्साह से मनाया. इसमें महिलाओं और नौजवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे सभी लोगों के प्रति आभार जताया.

पत्रकारों से बात करते हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

इस मौके पर उपस्थित झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद ने कहा कि झारखंड की जनता ने दिखा दिया कि वह सियासी तौर पर काफी परिपक्व है. एक तरफ तो हमारे गठबंधन ने अपने पांच साल के कामकाज का ब्योरा रखा और अगले पांच साल के लिए अपना एजेंडा पेश किया, वहीं दूसरी तरफ के लोग यह बताने में असफल रहे कि झारखंड के लिए जमीनी तौर पर वे कुछ कर सकते हैं.

मीर ने कहा कि कोविड की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद इस सरकार ने जनता की जिस तरह सेवा करने की कोशिश की, उसे लोगों ने स्वीकारा. उन्होंने कहा कि इस चुनावी सफलता में राज्य की आधी आबादी का सहयोग और समर्थन हमें खास तौर पर मिला. राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिवस है. इंडिया गठबंधन ने जनविश्वास जीता है. नफरत हारा है. समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस सरकार को आशीर्वाद दिया है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई एमएल गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड चुनाव में कई दिग्गजों ने गंवाई कुर्सी, सीता और गीता फिर फेल! जानें, किसने किया खेल

खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा

Jharkhand Election Result 2024: संथाल और कोल्हान में किस पार्टी ने मारी बाजी, जानिए किस क्षेत्र ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका

Last Updated : Nov 23, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.