बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

वैशाली सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक ने ऑटो में मारी थी टक्कर - Vaishali road accident - VAISHALI ROAD ACCIDENT

बिहार के वैशाली में सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी लोग पूजा कर लौट रहे थे.

Etv Bharat
वैशाली में सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 5:25 PM IST

वैशाली : बिहार के वैशाली से बड़ी खबर आ रही है. यहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 ऑटो सवार जख्मी हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था जिसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसा SH 74 पर चकवस कोल्ड स्टोर के पास की है.

4 लोगों की सड़क हादसे में मौत : मरने वालों की पहचान हो गई है. सभी मृतक मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के रहने वाले हैं. हाजीपुर के हरौली स्थित बुढ़िया माई स्थान से पूजा कर ऑटो से लौट रहे थे. ऑटो में 9 व्यस्क और 2 बच्चे सवार थे. हादसे के वक्त दोनों बच्चे ऑटो से छिटक गए जिससे उनको कोई चोट नहीं आई. जबकि 4 लोगों की मौत हो गई.

घायलों को अस्पताल पहुंचाते लोग (ETV Bharat)

ट्रक और ऑटो की टक्कर: बताया जा रहा है कि वैशाली थाना क्षेत्र के लालगंज वैशाली मुख्य मार्ग पर चकवस चौर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक ऑटो मे टक्कर मार दी. जिसमे ऑटो सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग हुए बुरी तरीके से घायल हो गए.

''हरौली पूजा करके हम लोग जा रहे थे. 9 आदमी हम लोग थे ऑटो पर. हमसे और मेरे परिवार के ही लोग थे. मेरी बड़ी गोतनी सविता कुमारी और एक संबंधित रेखा देवी, एक ललिता देवी, साथ में सास संगीता देवी और एक बच्चा था. टोटल 9 आदमी टेंपो पर सवार थे. हम लोग पूजा करके रिटर्न हो रहे थे.''- सविता देवी, ऑटो सवार महिला

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details