पटना : बिहार की राजनीति पल-पल करवट ले रही है. नीतीश के फ्लोर टेस्ट में महज 48 घंटे का समय रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियों की धुकधुकी बढ़ गई है. विश्वासमत से पहले सभी पार्टियां, फिर चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपनी पावर को आंक रही हैं, साथ ही एक दूसरे को आंख भी दिखा रही हैं. इसी क्रम में जेडीयू को करारा झटका लगता दिख रहा है. अपने पार्टी की क्षमता को दिखाने के लिए जेडीयू ने डिनर डिप्लोमेसी की चाल चली लेकिन अपने ही चाल में जेडीयू उलझती दिख रही है. क्योंकि डिनर नीतीश के 9 विधायक शामिल ही नहीं हुए.
जेडीयू के भोज से 9 विधायकों ने बनाई दूरी? : महज 45 में से 36 विधायकों की मौजूदगी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर रही. यहां जदयू अपनी ताकत को आजमाना चाहती थी, लिहाजा तमाम विधायकों के लिए फरमान सुनाया गया था. विधायक और विधान पार्षद डिनर में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. चिंता की बात यह है कि कुछ विधायक डिनर में शामिल नहीं हो पाए हैं. इनकी संख्या 9 के आसपास बताई जा रही है.
जेडीयू के ये विधायक नहीं पहुंचे : जदयू विधायक बीमा भारती को लेकर जदयू नेताओं की चिंता थी. इसके अलावा विधायक अनिरुद्ध यादव, अशोक कुमार चौधरी, दिलीप राय, अमन हजारी, गुनजेश्वर शाह, डॉक्टर संजीव, सुदर्शन और शालिनी मिश्रा भी डिनर बैठक में शामिल नहीं हो सकी हैं. जदयू विधायक मनोज यादव ने कहा है कि हमारे विधायक पूरे तौर पर एकजुट हैं.
''हम मजबूती से नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं और हर हाल में हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे दल में सब ठीक-ठाक है.''-मनोज यादव, जेडीयू विधायक