छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के 'मन की बात' में बस्तर, कहा- "बस्तर ओलंपिक खेल और विकास का अनोखा संगम" - MANN KI BAAT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 117वीं कड़ी में नक्सलगढ़ में बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन की सराहना की.

Bastar Olympics in Mann ki baat
पीएम मोदी ने की बस्तर ओलंपिक की तारीफ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 3:26 PM IST

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 117वीं कड़ी को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला और फिल्म उद्योग तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की तारीफ की. पीएम मोदी ने खासकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन की सराहना की. उन्होंने बस्तर ओलंपिक को खेल और विकास का अनोखा संगम करार दिया है.

"देश के लिए बस्तर ओलंपिक एक मिसाल":प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक की चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल नहीं, बल्कि खेल और विकास का अनोखा संगम है. सात जिले के एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया, जो इसके सार्थक संदेश को बताता है. नक्सलियों की घनघोर चपेट में रहने वाला बस्तर, इससे बाहर निकल रहा है. यह खेल युवाओं को नई सोच, नई दिशा देने का अनोखा प्रयास रहा है. पूरे देश के लिए बस्तर ओलंपिक एक मिसाल है.

बस्तर ओलंपिक को पीएम ने बताया अनूठा आयोजन (ETV BHARAT)

पूरे देश के लिए बस्तर ओलंपिक एक मिसाल है. बस्तर ओलंपिक का शुभंकर पहाड़ी मैना रही है. बस्तर ओलंपिक, बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक को बताता है. बस्तर खेल महोत्सव का मूल मंत्र बरसायता बस्तर-खेलेगा बस्तर-जीतेगा बस्तर रहा है : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

सुकमा की पायल का पीएम मोदी ने किया जिक्र : पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात' में देशवासियों को बताया कि पहले ही बार में बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है. यह सिर्फ आकड़ा नहीं है. यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है. एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेट लिफ्टिंग, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल हर खेल में लोगों ने प्रतिभा का परचम लहराया है.

बस्तर ओलंपिक ने खेल का मैदान ही नहीं, जीवन में आगे बढ़ने का अवसर दिया है. सुकमा की पायल की कहानी भी कम प्रेरणादायक नहीं है. जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पायल कहती हैं कि अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

"बस्तर ओलंपिक विकास और खेल का संगम" : पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सुकमा के दानपाल के फूल सुन्ना जी की कहानी तो नए भारत की प्रेरक कथा है. एक समय व्हीलचेयर पर रहने वाले दौड़कर मेडल जीत रहे हैं. रंजू सोनी जी को बस्तर ओलंपिक का आइकन चुना गया है.

बस्तर ओलंपिक केवल खेल आयोजन नहीं है, एक ऐसा मंच है, जहां विकास और खेल का संगम हो रहा है. जहां हमारे युवा अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं और एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने सभी लोगों से किया निवेदन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरीके से बस्तर की भौगोलिक स्थिति रही है, उसमें लंबे समय तक वहां नक्सलवाद का छाया रहा है. लेकिन अब बस्तर ओलंपिक में जिस तरीके से युवाओं ने भागीदारी दी है, वह बदलते बस्तर और विकास की नई कहानी को बताता है. बस्तर ओलंपिक, एक ऐसा आयोजन है, जिसे युवाओं को बड़ी प्रेरणा दी है. मैं देश के सभी लोगों से निवेदन करूंगा कि जिस तरीके से बस्तर ओलंपिक का आयोजन हुआ है. इस तरह से आप लोग अपने यहां खेल का आयोजन करें. ताकि युवा प्रतिभा को निखारा जा सके.

2024 में बस्तर रहा राजनीति का केंद्र, नक्सलवाद से जंग में मिली सफलता, बस्तर ओलंपिक की रही धूम
मावा मोदोल योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के सपनों को मिली उड़ान, जानिए
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, रायपुर पहुंची 30 टीमें, नेपाल से भी आए खिलाड़ी
Last Updated : Dec 29, 2024, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details