पलामूः नक्सलियों के प्रभाव कम होने के बाद बदलाव की शुरुआत हुई है. जिस इलाके के युवा कभी नक्सली की विचारधारा से प्रभावित होते थे अब वे डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं. युवाओं के इस सपने को पूरा करने में पुलिस सहयोग कर रही है. इसी कड़ी पलामू पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कोचिंग की शुरुआत की है.
यह कोचिंग निःशुल्क है और जिसमें खुद पुलिस अधिकारी युवाओं को पढ़ा रहे है और उन्हें परीक्षा में पास होने के लिए टिप्स दे रहे हैं. पहली कोचिंग पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में खोली गई है. मनातू अतिनक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है जो पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से 70 किलोमीटर दूर है. मनातू में थाना प्रभारी निर्मल उरांव, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, अनीश राज युवाओं की क्लास ले रहे हैं.
पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर का कर रहे सफर
एक समय था जब मनातू के इलाके में पुलिस जाती थी तो ग्रामीण गांव छोड़कर भाग जाते थे. ग्रामीणों को यह डर था कि पुलिस के जाने के बाद नक्सली उन्हें तंग करेंगे या नक्सलियों को लेकर पुलिस पूछताछ करेंगे. अब इस इलाके में पुलिस के कोचिंग में युवा बेहिचक पढ़ाई के लिए पहुंच रहे हैं. कोचिंग में पढ़ाई कर रहे 12वीं के छात्र गुलाब कुमार यादव ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए छह से सात किलोमीटर सफर कर रहे हैं. पुलिस से अब डर नहीं लगता है बल्कि दारोगा उनके साथी बन गए हैं. छात्रा सोनी कुमारी ने बताया कि वह 11वीं की छात्र है और डॉक्टर बनना चाहती है. पुलिस को देखते के साथ पहले लोग डर से भाग जाते थे लेकिन अब ऐसी बात नहीं है. छात्रा खुशी कुमारी रजक ने बताया कि पुलिस उनके लिए दोस्त हैं, पढ़ाई में उन्हें काफी मदद मिल रही है, वह डॉक्टर बनना चाहती हैं.
-नक्सल प्रभावित इलाके में बदलाव हो रहा है. पुलिस युवाओं को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मदद कर रही है. नक्सली इलाके के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए पुलिस पहल कर रही है, कई बार नक्सल इलाके के युवा पुलिस के पास पहुंचते हैं और यह बताते हैं कि वह भी अधिकारी बनना चाहते है. सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से ऐसे युवाओं की मदद करने की कोशिश की जा रही है. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू.