सहारनपुर:बेहट तहसील क्षेत्र के मुजफ्फराबाद में खेत में घूमने गए एक राजमिस्त्री की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई. मुजफ्फराबाद निवासी सोनी कश्यप पुत्र बिंटू मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बुधवार को वह किसी काम से खेत में जा रहा था. रास्ते में मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.
हमले से बचने के लिए सोनी तेजी से दौड़ा, मगर पुलिस चौकी के बगल में खाली पड़े खेत में जाकर गिर पड़ा और फिर उठ न सका. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुआल जलाकर धुएं से मधुमक्खियों को भगाकर मिस्त्री को बचाने की हर संभव कोशिश की. सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस से घायल राजमिस्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजमिस्त्री अपने पीछे पत्नी और चार पुत्रियों को बेसहारा छोड़ गया. महज 30 साल के सोनी की असमय मौत हो गई. सोनी कश्यप की पत्नी ने रोते हुए कहा कि अब इन बच्चियों को कौन पालेगा.