उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सहारनपुर में मधुमक्खियों के हमले से राजमिस्त्री की मौत, चार बेटियां हुईं बेसहारा - MASON SONI KASHYAP DIES

सहारनपुर में मधुमक्खियों के हमले से राजमिस्त्री सोनी कश्यप पुत्र बिंटू की मौत हो गयी.

Photo Credit- ETV Bharat
ग्रामीणों ने पुआल जलाकर धुएं से मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 9:39 PM IST

सहारनपुर:बेहट तहसील क्षेत्र के मुजफ्फराबाद में खेत में घूमने गए एक राजमिस्त्री की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई. मुजफ्फराबाद निवासी सोनी कश्यप पुत्र बिंटू मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बुधवार को वह किसी काम से खेत में जा रहा था. रास्ते में मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.

मधुमक्खियों के हमले से घायल सोनी कश्यप को हॉस्पिटल ले जाते लोग (Photo Credit- ETV Bharat)

हमले से बचने के लिए सोनी तेजी से दौड़ा, मगर पुलिस चौकी के बगल में खाली पड़े खेत में जाकर गिर पड़ा और फिर उठ न सका. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुआल जलाकर धुएं से मधुमक्खियों को भगाकर मिस्त्री को बचाने की हर संभव कोशिश की. सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस से घायल राजमिस्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजमिस्त्री अपने पीछे पत्नी और चार पुत्रियों को बेसहारा छोड़ गया. महज 30 साल के सोनी की असमय मौत हो गई. सोनी कश्यप की पत्नी ने रोते हुए कहा कि अब इन बच्चियों को कौन पालेगा.

खेत में घूमने गए मुजफ्फराबाद निवासी युवक की मधुमक्खियों के हमले से बचकर भागते समय मौत हो गई. ग्रामीणों ने धुआं करके मधुमक्खियों को हटाया. युवक की पत्नी और चार छोटी बेटियां बुरी तरह रो रही थीं. मुजफ्फराबाद निवासी सोनी कश्यप (30) पुत्र बिंटू राज मिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बुधवार दोपहर वह किसी काम से खेतों में जा रहा था. रास्ते में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. सोनी की चार बेटियां और पत्नी हैं. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ये भी पढ़ें-कानपुर के PGI में खुलेगा प्रदेश का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर, जीएसवीएम में रोबोट करेंगे सर्जरी

Last Updated : Dec 4, 2024, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details