आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है. कुछ पर्यटक ताजमहल परिसर में मलेशिया का झंडा लेकर पहुंच गए. इतना ही नहीं, पर्यटकों ने झंडे के साथ फोटो भी खिंचवाए. जिसका वीडियो वायरल होने से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सीआईएसएफ के साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में खलबली मच गई है.
ताजमहल परिसर में मलेशिया का झंडा लहराने के वायरल वीडियो को लेकर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि इससे पहले भी ताजमहल में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ हुए हैं.
ताजमहल में गुरुवार सुबह करीब नौ बजे मलेशिया के पर्यटकों का एक दल पहुंचा. पर्यटक दल में 8 से 10 महिलाएं थीं. ताजमहल में उन्होंने फोटोग्राफी कराई, वीडियो बनाए. जब पर्यटक दल की महिलाएं वीडियो प्लेटफार्म से सेंट्रल टैंक के पास पहुंचीं तो वहां पर उन्होंने अपने देश के झंडे के साथ फोटो खिंचवाई.
जिसमें उन्होंने अपने देश के झंडे को हवा में लहराया और वीडियो बनाया. ये सब चलता रहा मगर, सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान और एएसआई के कर्मचारियों ने उन्हें नहीं टोका. पर्यटक उनका वीडियो बनाने लगे. ऐसे में किसी टूरिस्ट गाइड ने पर्यटक दल की ओर से झंडा लहराने का वीडियो बनाया. उन्हें ऐसा करने से रोका. इसके बाद उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.