दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, कार-स्कॉर्पियो की टक्कर में 4 लोगों की मौत - Major Road Accident in Maharashtra

Major Road Accident in Maharashtra: पुणे-छत्रपति संभाजी नगर हाईवे पर लिंबेगांव के पास कल रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Maharashtra Road Accident
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2024, 4:14 PM IST

संभाजीनगर: महाराष्ट्र के पुणे छत्रपति संभाजी नगर हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में दो महिला और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं, वालुज पुलिस स्टेशन में सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

घर में खुशी का माहौल हुआ गमगीन
सड़क हादसे में मरने वालों में अमरावती के मृणाली अजय देसकर (36 साल), आशालता हरिहर पोलघाट (64 साल) अमोघ देसकर (6 महीने) दुर्गा सागर गीते (7 साल) शामिल हैं. खबर के मुताबिक, छह महीने पहले ही शादी के दस साल बाद पुणे के इंजीनियर अजय और उनकी मृणाली देसकर को एक बेटा हुआ था. घर में नए मेहमान के आने की खुशी में अमरावती में गोद भराई का आयोजन किया गया.

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
दो दिन पहले ही परिवार ने अपने प्यारे से बच्चे का नाम अमोघ रखा था. अमरावती में गोद भराई के बाद पुणे लौटते वक्त एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में मृणाली, उनका छह महीने का बच्चा अमोघ, उसके रिश्तेदार दुर्गा सागर गीते और मृणाल की मां आशालता पोपलघाट की मौत हो गई. वहीं, अजय देसकर समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

स्कॉर्पियो सवार के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मामले में स्कॉर्पियो में सवार विशाल उर्फ उद्धव ज्ञानेश्वर चव्हाण (22) और कृष्णा करभारी केरे (19) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये लोग गंगापुर से संभाजीनगर आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के नियंत्रण खो जाने की वजह से यह डिवाइडर से टकराते हुए सामने से आ रही कार से टकरा गई. जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में डूबे 8 युवक के शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details