छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटा, तीन मजदूरों की मौत 13 घायल - MAJOR ROAD ACCIDENT IN JAGDALPUR

जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पिकअप पटलने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है

MAJOR ROAD ACCIDENT IN JAGDALPUR
जगदलपुर में सड़क हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2024, 10:44 PM IST

जगदलपुर: जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां मजदूरों को ले जा रही पिकअप वाहन पलट गई. जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 13 मजदूर घायल हैं. घायलों में तीन मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बस्तर के एएसपी माहेश्वर नाग ने इस हादसे की पुष्टि की है. मरने वालों में सभी महिलाएं हैं. इस हादसे में जो घायल हैं वह भी महिलाएं हैं.

ओडिशा जा रहा था पिकअप वाहन: ओडिशा से पिकअप वाहन आया था. सभी मजदूरों को पिकअप वाहन में ठूंसकर ओडिशा से लाया गया था. इस दौरान शाम में जब महिला मजदूर काम कर पिकअप से लौट रहीं थी तभी यह वाहन हादसे का शिकार हो गया. शाम 6 बजे राजनगर-किंजोली मार्ग में पिकअप वाहन को ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसके बाद पिकअप वाहन तेज गति से पलट गई. इस हादसे में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई.

यह घटना देर शाम बकावंड थाना क्षेत्र के किंजोली और राजनगर गांवों के बीच हुई, जब कुछ खेतिहर मजदूर घर लौट रहे थे.दुर्घटना स्थल बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर है.पीड़ित ओडिशा के मूल निवासी हैं, जो बकावंड विकास खंड के निकट एक खेत में काम करते हैं. मिनी मालवाहक वाहन, जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे, ओडिशा जा रहा था, जब यह हादसा हुआ:बस्तर पुलिस

इस पिकअप वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे. जो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से बकावंड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां 3 मजदूरों ने दम तोड़ दिया. वहीं 13 मजदूरों का प्राथमिक उपचार किया गया. इन 13 घायल मजदूरों में 9 की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें डिमरापाल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इधर घटना में बाद बकावंड पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है.

कुत्ता बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट, सब इंस्पेक्टर की मौत

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सड़क हादसा, सेना के एक जवान की मौत, एक अन्य घायल

बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 21 लेबर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details