ETV Bharat / bharat

बीजापुर एनकाउंटर: नक्सल कमांडर हिड़मा और बारसे देवा के कैडर्स जंगल के रास्ते भागे, 12 हार्डकोर नक्सलियों के मिले शव - BIJAPUR ENCOUNTER

बीजापुर मुठभेड़ में नक्सल कमांडर हिड़मा और बारसे देवा के कैडर्स भी मौजूद थे.

BIJAPUR ENCOUNTER
बीजापुर एनकाउंटर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 9:49 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 9:54 AM IST

बीजापुर: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर के पामेड़, उसूर, बासागुड़ा के सरहदी क्षेत्रों के तुमरेल, सिगमपल्ली , पुजारीकांकेर, मलेमपेंटा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

तीन जिलों की भारी फोर्स का नक्सल ऑपरेशन: नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 229 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर गुरुवार सुबह निकली. लगभग 9 बजे साउथ बस्तर एरिया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के PLGA BN, CRC कंपनी के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जो शुक्रवार दोपहर तक चली.

बीजापुर एनकाउंटर (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सल कमांडर हिड़मा, बारसे देवा के कैडर फरार: जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को 12 वर्दीधारी हार्डकोर नक्सलियों के शव मिले. जिनमें 5 महिला और 7 पुरुष नक्सली थे. मुठभेड़ में PLGA BN No 1, CRC Coy और अन्य माओवादी Formation के नक्सली मारे गये है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सल कमांडर हिड़मा, बारसे देवा के PLGA Battalion No 01 और CRC कंपनी के कैडर्स जंगल और पहाड़ियों के रास्ते भाग गए.

मारे गए नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार मिले: बरामद हथियार व नक्सल अन्य सामग्री मे 2 303 रायफल, 1, 12 बोर रायफल, 1315 बोर रायफल, 1 बटालियन टेक्निकल टीम का बनाया रॉकेट लॉचर, 3 बीजीएल लॉन्चर, 4 Muzzle Loading राइफल, औजार बनाने का उपकरण और लेथ मशीन को मौके पर नष्ट किया गया. भारी मात्रा में वायरलेस सेट, विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर अपडेट, मारे गए माओवादी PLGA बटालियन के लड़ाके, बस्तर आईजी का बयान
बीजापुर नक्सल अटैक में घायल जवानों से गृह मंत्री ने की मुलाकात
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर पर MHA का बयान, मोदी सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध

बीजापुर: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर के पामेड़, उसूर, बासागुड़ा के सरहदी क्षेत्रों के तुमरेल, सिगमपल्ली , पुजारीकांकेर, मलेमपेंटा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

तीन जिलों की भारी फोर्स का नक्सल ऑपरेशन: नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 229 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर गुरुवार सुबह निकली. लगभग 9 बजे साउथ बस्तर एरिया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के PLGA BN, CRC कंपनी के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जो शुक्रवार दोपहर तक चली.

बीजापुर एनकाउंटर (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सल कमांडर हिड़मा, बारसे देवा के कैडर फरार: जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को 12 वर्दीधारी हार्डकोर नक्सलियों के शव मिले. जिनमें 5 महिला और 7 पुरुष नक्सली थे. मुठभेड़ में PLGA BN No 1, CRC Coy और अन्य माओवादी Formation के नक्सली मारे गये है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सल कमांडर हिड़मा, बारसे देवा के PLGA Battalion No 01 और CRC कंपनी के कैडर्स जंगल और पहाड़ियों के रास्ते भाग गए.

मारे गए नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार मिले: बरामद हथियार व नक्सल अन्य सामग्री मे 2 303 रायफल, 1, 12 बोर रायफल, 1315 बोर रायफल, 1 बटालियन टेक्निकल टीम का बनाया रॉकेट लॉचर, 3 बीजीएल लॉन्चर, 4 Muzzle Loading राइफल, औजार बनाने का उपकरण और लेथ मशीन को मौके पर नष्ट किया गया. भारी मात्रा में वायरलेस सेट, विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर अपडेट, मारे गए माओवादी PLGA बटालियन के लड़ाके, बस्तर आईजी का बयान
बीजापुर नक्सल अटैक में घायल जवानों से गृह मंत्री ने की मुलाकात
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर पर MHA का बयान, मोदी सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध
Last Updated : Jan 18, 2025, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.