राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बीकानेर के नोखा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत - Girls Death in Bikaner - GIRLS DEATH IN BIKANER

Major Incident in Nokha of Bikaner, राजस्थान के बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नोखा नगर पालिका क्षेत्र में एक तलाबा में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई. यहां जानिए पूरा मामला...

Big Accident in Bikaner
बीकानेर के नोखा में दर्दनाक हादसा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 6:24 PM IST

बीकानेर: राजस्थान में बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार नोखा की रानीराव तालाब के पास बच्चियां पानी भरने आईं थीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा एसडीएम नोखा सीईओ हिमांशु शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर मौके पर पहुंचे और तत्काल ही बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चारों मृतक बच्चियों की उम्र 13 वर्ष से 18 वर्ष के बीच में है.

परिजन हुए बेसुध : नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बच्चियां तालाब के पास पानी भरने आईं थीं, जहां पैर फिसलने के बाद बच्चियां पानी में डूब गईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चियों के परिजन बेसुध हो गए और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें :झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत - Three Youth Drowned In Pond

दो भाईयों की बेटियां आपस में बहनें : घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चियों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी के तौर पर सामने आया कि बच्चियां श्रमिक परिवार से हैं जो बिहार का रहने वाला है. चारों बच्चियां आपस में चचेरी बहनें थीं. रमेश और सुरेंद्र दो भाइयों की चारों बेटियां इस घटना में पानी में डूब गईं. मृतक शिवानी और सोनम रमेश की बेटियां थीं. वहीं, चांदनी और मुस्कान सुरेंद्र की बेटियां थीं. इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details