रायपुर: वीआईपी रोड के सबसे बिजी इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया. हादसा उस वक्त सामने आया जब बिल्डिंग के निर्माण के लिए लगाया गया सेंटरिंग मजदूरों पर जा गिरा. घटना के वक्त काफी संख्या में मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. भाड़े का मलबा गिरते ही कई मजदूर उसकी जद में आ गए. मलबे से 8 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. एडिशनल एसपी लखन पटले ने 2 मजदूरों की मौत की पुष्टि की है. हादसे में 6 लोग घायल हैं.
मलबे में दबे मजदूर: सेंटरिंग का मलबा जैसे ही मजूदरों पर गिरा मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में मौके पर काम कर रहे मजदूर मदद के लिए दौड़े. साथ मजदूरों ने ही मलबे को हटाकर बड़ी मुश्किल से 8 मजदूरों को बाहर निकाला. जिन तीन मजदूरों की हालत काफी गंभीर थी उनको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है. बाकी 6 घायलों का इलाज जारी है.
हादसे में 2 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
अभी तो लापरवाही नजर आ रही है. जांच के दौरान जब एक्सपर्ट इसको चेक करेंगे तो और स्थिति साफ हो जाएगा - लाल उमेद सिंह, एसएसपी रायपुर
2 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
घटना दोपहर तीन बजे वीआईपी रोड के विशाल नगर इलाके में हुई है. जिस बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था वहां 7वीं और 10वीं मंजिल के बीच सेंटरिंग स्लैब बिछाई जा रही थी. इसी दौरान सेंटरिंग फ्रेम गिर पड़ा. हादसे में दस मजदूर लोहे के पाइप और निर्माण मटेरियल के नीचे दब गए. सभी को बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है. 6 घायलों का इलाज जारी है. - लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर
2 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
घटनास्थल पर पहुंची रायपुर पुलिस: हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद मजदूरों से पुलिस ने जानकारी जुटाई है. फिलहाल मलबा हटाने का काम भी जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद पुलिस घटना को लेकर जानकारी देगी. माना जा रहा कि लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.
2 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और स्थिति की सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने व दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
2 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
मुंगेली में हुआ था बड़ा हादसा: इससे पहले 9 जनवरी को रामबोड़ के कुसुम प्लांट में साइलो गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. 40 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. हादसे में कुल तीन शव शुक्रवार की रात को निकाले गए. घटना में 4 मजदूरों की जान चली गई. शुक्रवार की रात डिप्टी सीएम अरुण साव भी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा और उससे जुड़े कई दिशा निर्देश भी अफसरों को दिए. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई बार क्रेन के वायर भी टूटे जिससे मजदूरों को निकालने में दिक्कत पेश आई.
2 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
कहां पर है घटनास्थल: जिस जगह पर हादसा हुआ वो तेलीबांधा थाना इलाके में है. VIP रोड पर स्थित ग्रैंड इंपीरिया होटल के पास अविनाश ग्रुप के साइट पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में काम चल रहा था. एडिशनल एसपी का कहना है कि अब तक 2 मजदूर के मौत की पुष्टि हुई है. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.