सवाई माधोपुर. जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा पेश आया. सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . घटना से समूचे जिले में हड़कंप मच गया. चारों मृतकों के शव सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. हादसे में घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां एक घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के विक्रमगढ़-आलोट निवासी एक ही परिवार के लोग पहले बद्री विशाल गए थे. बताया जा रहा है कि बद्री विशाल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन था. जहां परिवार की एक महिला की भागवत कथा सुनने के दौरान मौत हो गई थी. परिवार के लोग मृतक महिला का ऋषिकेश में ही विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद वे वापस अपने गांव विक्रमगढ़ आलोट लौट रहे थे. वापस लौटने के दौरान सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के भगवतगढ़-त्रिलोकपुरा बनास नदी के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज सुबह सवेरे उनकी अर्टिगा कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी.