राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसी कार, चार की मौत..मध्यप्रदेश के रहनेवाले थे सभी - ROAD ACCIDENT IN SAWAIMADHOPUR - ROAD ACCIDENT IN SAWAIMADHOPUR

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रविवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक अर्टिगा कार ट्रक में घुस गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. यह सभी लोग मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले हैं.

भीषण हादसा
भीषण हादसा (फोटो ईटीवी भारत सावईमाधोपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 12:04 PM IST

दर्दनाक हादसे में 4 की मौत (वीडियो ईटीवी भारत)

सवाई माधोपुर. जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा पेश आया. सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . घटना से समूचे जिले में हड़कंप मच गया. चारों मृतकों के शव सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. हादसे में घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां एक घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के विक्रमगढ़-आलोट निवासी एक ही परिवार के लोग पहले बद्री विशाल गए थे. बताया जा रहा है कि बद्री विशाल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन था. जहां परिवार की एक महिला की भागवत कथा सुनने के दौरान मौत हो गई थी. परिवार के लोग मृतक महिला का ऋषिकेश में ही विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद वे वापस अपने गांव विक्रमगढ़ आलोट लौट रहे थे. वापस लौटने के दौरान सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के भगवतगढ़-त्रिलोकपुरा बनास नदी के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज सुबह सवेरे उनकी अर्टिगा कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी.

पढ़ें: अनियंत्रित होकर नदी में पलटी बस, 42 घायल, रामदेवरा दर्शन के बाद अम्बाजी जाते समय हुआ हादसा - Road Accident in Sirohi

ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा:पुलिस के अनुसार सम्भवतया कार चलाने के दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना दर्दनाक था कि अर्टिगा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. यही नहीं दुर्घटना के दौरान ट्रक लगातार चलता रहा और कार ट्रक में फंसे हुए करीब एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई. इस भयानक दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया तथा पांच लोग घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं एंव एक पुरुष शामिल हैं. एक्सप्रेस हाईवे की एंबुलेंस द्वारा मृतकों के शव व घायलों को सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. मृतकों में राजन ,मोनिका, रेखा व धापु प्रजापत शामिल हैं. इसके अलावा घायलों में पायल प्रजापत ,बुलबुल प्रजापत, ज्योति प्रजापत, कृष्णा प्रजापत तथा एक छोटी बच्ची अनीता सहित कार चालक शकील खान शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details