झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मंईयां सम्मान योजना से सिर्फ महिलाएं ही नहीं, कंटेंट क्रिएटर भी खुश, पैसों की हो रही बरसात - MAIYAN SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी हिट साबित हुई है. उनपर पैसों की बरसात हो रही है.

MAIYAN SAMMAN YOJANA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 5:16 PM IST

पलामू:हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां सम्मान योजना हिट साबित हो रही है. मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 दिए जा रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना के लाभुक और उससे जुड़े हुए तथ्य सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस योजना पर बनाए गए रील्स और वीडियो हिट हो रहे हैं और लाखों का व्यू पा रहे हैं.

कंटेंट क्रिएटर्स के बयान (ईटीवी भारत)

मंईयां योजना से जुड़े हुए रील्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने से कई युवाओं की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है. पलामू में सोशल नेटवर्किंग साइट के लाखों यूजर हैं. मंईयां सम्मान योजना से भारी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इसे देखते हुए इस पर युवा वीडियो बना रहे हैं जो लगातार हिट हो रहे हैं.

मंईयां सम्मान योजना पर बने वीडियो का लाखों में व्यू

पलामू के पांकी की रहने वाली काजल चौरसिया ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ रील्स बनाया था. इन रील्स व्यू 4 मिलियन से भी अधिक हो गया. काजल बताती हैं कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर सहेलियों के साथ मिलकर उन्होंने रील्स तैयार किया था, जो काफी हिट रहा. पलामू शायरी के नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले युवा ने बताया यह योजना काफी अच्छी है, इस पर बनने वाले रील्स का व्यू काफी अच्छा मिलता है. एंजेल पीहू बताती हैं कि सोशल मीडिया पर मंईयां सम्मान योजना का रिस्पांस काफी अच्छा है.

सोशल मीडिया से हो रही अच्छी आमदनी

पलामू के छतरपुर के इलाके के युवा सूरज ने बताया की वीडियो अपलोड करने के बाद उन्हें अच्छी खासी आमदनी हुई है. मंईयां सम्मान योजना से जुड़े वीडियो का व्यू लाखों में गया था. वे बताते हैं कि कई ऐसे युवा हैं जो सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता शार्दुल विनायक बताते हैं कि मंईयां योजना काफी ही अच्छी है. इस योजना से लड़की या महिला को ट्यूशन फीस भरने या पढ़ाई में काफी मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी, किया ऐसा काम सबके पैसे एक ही खाते में जाने लगे खटाखट!

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए सेल का गठन, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details