पलामू:हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां सम्मान योजना हिट साबित हो रही है. मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 दिए जा रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना के लाभुक और उससे जुड़े हुए तथ्य सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस योजना पर बनाए गए रील्स और वीडियो हिट हो रहे हैं और लाखों का व्यू पा रहे हैं.
मंईयां योजना से जुड़े हुए रील्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने से कई युवाओं की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है. पलामू में सोशल नेटवर्किंग साइट के लाखों यूजर हैं. मंईयां सम्मान योजना से भारी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इसे देखते हुए इस पर युवा वीडियो बना रहे हैं जो लगातार हिट हो रहे हैं.
मंईयां सम्मान योजना पर बने वीडियो का लाखों में व्यू
पलामू के पांकी की रहने वाली काजल चौरसिया ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ रील्स बनाया था. इन रील्स व्यू 4 मिलियन से भी अधिक हो गया. काजल बताती हैं कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर सहेलियों के साथ मिलकर उन्होंने रील्स तैयार किया था, जो काफी हिट रहा. पलामू शायरी के नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले युवा ने बताया यह योजना काफी अच्छी है, इस पर बनने वाले रील्स का व्यू काफी अच्छा मिलता है. एंजेल पीहू बताती हैं कि सोशल मीडिया पर मंईयां सम्मान योजना का रिस्पांस काफी अच्छा है.