खूंटीः शहर में सीआरपीएफ कैंप के पास दिनदहाड़े एक सरकारी टीचर रूपम कुमारी के साथ लूटपाट की घटना हुई है. इस घटना को युवकों ने बड़े अजीब ढंग से अंजाम दिया, पीड़िता के द्वारा पुलिस को दिए बयान में कुछ ऐसा ही बताया है.
दो अज्ञात अपराधियों ने महिला का मंगलसूत्र, कान की सोने की बाली और पर्स लूट कर फरार हो गए. दोनों युवक समाहरणालय की ओर भाग निकले. यह घटना गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे की है. पूरी घटना सीआरपीएफ कैंप के मेन गेट पर लगी सीसीटीवी कैमरे के कैद हुई है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर डीएसपी का कार्यालय है और उसके बगल में एसडीओ समेत अन्य सरकारी कार्यालय भी है.
महिला द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार टीचर किसी काम से खूंटी अंचल के दफ्तर गई थी और वापसी में कचहरी मैदान स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास खड़ी थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और बातचीत करने लगे. 20 मिनट तक महिला से युवकों की बातचीत हुई और मंगलसूत्र, कान की बाली और पर्स लेकर सीधे फरार हो गए. दोनों युवकों के जाने के बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ लूटपाट हुई है.
'वो जो कह रहे थे मैं करती जा रही थी'
महिला द्वारा आवेदन में ये कहा गया है कि दोनों युवक महिला से लगातार बात कर रहे थे. इसके बाद बातों-बातों में युवकों ने उनके मंगलसूत्र, कान की बाली खुलवाए और पर्स ले लिया. महिला ने उनको अपने गहने और पैसे दे दिए, उसे लेकर दोनों आरोपी फरार हो गये. उन दोनों के वहां से कुछ दूर जाने के बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके लूट की घटना हुई है. महिला ने अपने बयान में कहा है कि वो जो-जो कह रहे थे मैं बिना समझे सब करती जा रही थी.
घटना के बाद महिला खूंटी थाना पहुंच पूरी घटना की जानकारी खूंटी पुलिस को दी. दिनदहाड़े हुई इस अजीबोगरीब वारदात के बाद खूंटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधियों की पकड़ने में जुट गई है.
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि इस तरह की वारदात पहली बार देखने को मिला जहां एक महिला अनजान युवकों से 20 मिनट बातचीत की और युवकों ने ही उसका मंगलसूत्र खुलवाया और कान की बाली खुलवाने के बाद पर्स लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि महिला के दिये बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के लिए टीम बना दी गई है.
इसे भी पढे़ं- धनबाद में छिनतई की वारदात, बाइक सवार अपराधी महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार
इसे भी पढे़ं- बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में चोरी, महिला श्रद्धालु के कान की बाली छीन भागा चोर
इसे भी पढ़ें- रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात