ठाणे: जिले के अंबरनाथ क्षेत्र में आनंद नगर एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) स्थित दवा कंपनी में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
महाराष्ट्र: ठाणे में दवा बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, एक घायल
महाराष्ट्र के ठाणे में एक दवा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है.
Published : Nov 25, 2024, 1:07 PM IST
जानकारी के अनुसार एक दवा कंपनी में विस्फोट के बाद आग लग गई. यह आग आसपास की कंपनियों में फैल गई और चार कंपनियां इस आग की चपेट में आ गई. इस आग में कंपनी के प्लांट संचालक अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दमकल कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दवा कंपनी के प्लांट में केमिकल की वजह से आग लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तेजी से फैली और आस पास की कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि कंपनी से केमिकल निकलकर नाले में फैल गया. जिससे आग नाले में भी फैल गई. घटना के वक्त कंपनी में 10 से 15 कर्मचारी थे. हालांकि सभी जान बचाकर भाग निकले. इस आग में कुछ गाड़ियां जलकर राख हो गई.