जमशेदपुर:बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से रंगदारी मांगने के मामले में जमशेदपुर से गिरफ्तार सब्जी विक्रेता शेख हुसैन को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
दरअसल, सलमान खान से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मामले की जांच करते हुए महाराष्ट्र पुलिस जमशेदपुर पहुंची थी. जहां जमशेदपुर पुलिस की मदद से आरोपी को साकची थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया.
इस कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र से पांच सदस्यीय पुलिस टीम जमशेदपुर पहुंची थी. जिसका नेतृत्व प्रकाश सुतार कर रहे थे. टीम में महाराष्ट्र की वर्ली और बांद्रा पुलिस मौजूद थी. गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी शेख हुसैन की एमजीएम में मेडिकल जांच कराई. उसके बाद जमशेदपुर कोर्ट में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया. महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड दी है. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है.
मुंबई पुलिस को भेजा गया था मैसेज
दरअसल, जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर निवासी शेख हुसैन पिछले कई दिनों से टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी की खबर देख रहा था. जिसके बाद उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर उसने सलमान खान के नाम धमकी भरा मैसेज भेजा. जिसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर जो धमकी भरा मैसेज भेजा गया, उसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इस मैसेज के जरिए यह भी दावा किया गया था कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सलमान के साथ चल रहे विवाद को सुलझा दिया जाएगा. मैसेज भेजने वाला शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बता रहा था.
पांच करोड़ की मांगी गई थी रकम