झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई ले गई महाराष्ट्र पुलिस, जमशेदपुर कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा - SALMAN KHAN THREAT CASE

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से रंगदारी मांगने वाले जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता को महाराष्ट्र पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद मुंबई ले गई है.

Salman Khan threat case
सलमान खान और आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 8:28 PM IST

जमशेदपुर:बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से रंगदारी मांगने के मामले में जमशेदपुर से गिरफ्तार सब्जी विक्रेता शेख हुसैन को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

दरअसल, सलमान खान से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मामले की जांच करते हुए महाराष्ट्र पुलिस जमशेदपुर पहुंची थी. जहां जमशेदपुर पुलिस की मदद से आरोपी को साकची थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस अधिकारियों का बयान (ईटीवी भारत)

इस कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र से पांच सदस्यीय पुलिस टीम जमशेदपुर पहुंची थी. जिसका नेतृत्व प्रकाश सुतार कर रहे थे. टीम में महाराष्ट्र की वर्ली और बांद्रा पुलिस मौजूद थी. गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी शेख हुसैन की एमजीएम में मेडिकल जांच कराई. उसके बाद जमशेदपुर कोर्ट में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया. महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड दी है. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है.

मुंबई पुलिस को भेजा गया था मैसेज

दरअसल, जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर निवासी शेख हुसैन पिछले कई दिनों से टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी की खबर देख रहा था. जिसके बाद उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर उसने सलमान खान के नाम धमकी भरा मैसेज भेजा. जिसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर जो धमकी भरा मैसेज भेजा गया, उसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इस मैसेज के जरिए यह भी दावा किया गया था कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सलमान के साथ चल रहे विवाद को सुलझा दिया जाएगा. मैसेज भेजने वाला शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बता रहा था.

पांच करोड़ की मांगी गई थी रकम

मैसेज में कहा गया था कि मैसेज को हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी. इस घटना के बाद पुलिस ने वर्ली थाने में मामला दर्ज किया और जांच करते हुए पुलिस टीम जमशेदपुर पहुंची.

मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी

जमशेदपुर के साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी शेख हुसैन को मुंबई और जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैसेज भेजने के बाद आरोपी ने मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दिया. टेक्निकल टीम की मदद से उसका लोकेशन पता चल गया. 23 वर्षीय शेख हुसैन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है. वह जमशेदपुर में सब्जी बेचता था और मानगो आजाद नगर में रहता था. पुलिस ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे रंगदारी का मैसेज भेजा गया था.

महाराष्ट्र पुलिस आरोपी के चेहरे पर नकाब लगाकर उसे अपने साथ ले गई है. महाराष्ट्र के वर्ली थाना इंस्पेक्टर प्रकाश सुतार ने बताया कि रंगदारी का मामला सत्य है. आरोपी शेख हुसैन को पूछताछ के लिए चार दिनों की रिमांड पर लेकर जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

सलमान खान को धमकी मामला: जमशेदपुर से सब्जी विक्रेता गिरफ्तार

सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग

WATCH: सलमान खान को मिली नई धमकी के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, गैलेक्सी अपार्टमेंट के कोने-कोने में लगे CCTV

ABOUT THE AUTHOR

...view details