मुंबई:महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर शिवसेना लीडर मनोहर जोशी का शुक्रवार तड़के 3 बजकर 02 मिनट पर निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक 86 वर्षीय मनोहर जोशी को अचानक तबियत खराब होने के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था.
बता दें, मनोहर जोशी का करीब 50 साल तक राजनीति से संबंध रहा. वे पार्षद, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक से लेकर महाराष्ट्र के सीएम तक रहे. वे लोकसभा, राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री तथा लोकसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. उनके निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक छा गया है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शिवसेना के सीनियर लीडर मनोहर जोशी का शव दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद करीब दोपहर 2 बजे उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी.