मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र का आज (रविवार) को दूसरा दिन है. ईवीएम में कथित घोटाला, बेलगाम में मराठी कार्रवाई के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी नेताओं ने विधायक शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया. इस बात के संकेत हैं कि इस सत्र में माहौल गरमाने वाला है.
राहुल नार्वेकर के फिर से विधानसभा अध्यक्ष बनने की संभावना है. भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने बहुमत गठबंधन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. उनका निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है. भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों - एकनाथ शिंदे और अजित पवार, भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल दोपहर, 9 दिसंबर को होना है.
महाविकास आघाड़ी में शामिल किसी भी दल के पास विपक्ष के नेता पद के लिए दावा करने लायक विधानसभा सदस्यों की संख्या नहीं है. ऐसे में महाविकास आघाड़ी आज महाविकास आघाड़ी से विपक्ष के नेता पद की मांग कर सकती है. महाविकास आघाड़ी के नेता विजय वडेट्टीवार, नाना पटोले, भास्कर जाधव समेत अन्य नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा के लिए पहुंच चुके हैं.
एनसीपी (सपा) रोहित पवार आज विधायक पद की शपथ लेंगे. विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस पृष्ठभूमि में महाविकास आघाड़ी की बैठक चल रही है. इस बैठक में सत्र की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने संविधान और जय संविधान हाथ में लेकर विधायक पद की शपथ ली.