नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. साथ ही एक दूसरे पर मुकदमेबाजी करने में भी नेता पीछे नहीं रहना चाहते. इसी क्रम में नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह पर मानहानि और दीवानी का मुकदमा फाइल किया है.
संदीप दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने मेरे ऊपर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से पैसा लेने का आरोप लगाया था. इन लोगों को मैंने एक सप्ताह से ज्यादा का समय अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों के सबूत पेश करने के लिए दिया था. साथ ही कहा था कि अगर यह लोग सबूत पेश नहीं करेंगे तो मैं इनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि के मुकदमे करूंगा. एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है. अभी तक इन दोनों लोगों ने कोई सबूत पेश नहीं किया.
यह था आरोप: बता दें कि मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने करीब 10 दिन पहले कांग्रेस के नई दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशी संदीप दीक्षित और जंगपुरा विधानसभा के प्रत्याशी फरहाद सूरी पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से करोड़ों रुपए की फंडिंग लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इन दोनों प्रत्याशियों को पैसा देकर के चुनाव लड़वा रही है ताकि आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं को हराया जा सके. इसके बाद ही संदीप दीक्षित ने संजय सिंह और आतिशी पर मानहानि करने का आरोप लगाया था.
शिकायत दर्ज कराई जाए: संदीप दीक्षित ने कहा था कि अगर 100 में से दो लोग भी संजय सिंह और आतिशी की मेरे द्वारा भाजपा से पैसे लेने की बात से सहमत होते हैं, तो इसमें मेरी मानहानि होती है. इसलिए मैं मुकदमा दर्ज कराऊंगा. अगर यह जो आरोप लगा रहे हैं या तो इनके सबूत दें कि मैंने पैसा लिया है तो मेरे ऊपर ईडी, सीबीआई और एंटी करप्शन की रेड होनी चाहिए. साथ ही जिस भाजपा के नेता ने मुझे करोड़ों रुपया दिया है उसके ऊपर भी रेड होनी चाहिए. उसकी खिलाफ भी शिकायत और कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
"भाजपा और कांग्रेस महिला सम्मान योजना को रोक रहे है ", जांच के आदेश पर भड़के केजरीवाल
'BJP से कांग्रेस की सांठ-गांठ; चुनाव लड़ने के लिए ले रहे पैसे', ...CM आतिशी ने किया दावा