दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने कहा- 'एक हैं तो सेफ हैं', कांग्रेस और अघाड़ी के लोग देश को पीछे धकेलने का कोई मौका नहीं छोड़ते

Maharashtra Assembly Elections 2024, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक और धुले में अपनी चुनावी सभा में एमवीए और कांग्रेस की आलोचना की.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 5:56 PM IST

नासिक:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी चुनावी सभा में एमवीए और कांग्रेस की आलोचना की. पीएम मोदी ने नासिक और धुले की रैली में कहा कि आपने टीवी में देखा होगा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने को लेकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि ये लोग फिर से चाहते हैं कि बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान जम्मू-कश्मीर से हटा दिया जाए. ये लोग फिर से चाहते हैं कि दलितों, वाल्मीकि समुदाय को जो आरक्षण मिला था, उसे छीन लिया जाए.

उन्होंने कांग्रेस पर एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का आरोप लगाया और लोगों को एकजुट रहने के लिए आगाह करते हुए कहा कि वे ‘‘एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘वे नहीं चाहते कि एससी, एसटी और ओबीसी प्रगति करें और उन्हें उचित मान्यता मिले... याद रखें, एक हैं तो सेफ हैं.’’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘नेहरू के समय से ही कांग्रेस और उनके परिवार ने आरक्षण का विरोध किया और अब उनकी चौथी पीढ़ी के युवराज जाति विभाजन के लिए काम कर रहे हैं.’’ मोदी ने कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन पर जम्मू-कश्मीर से भारत का संविधान हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और साथ ही जोर देकर कहा कि दुनिया की कोई ताकत वहां अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती.

उन्होंने कहा कि संविधान के खिलाफ, दलितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों के खिलाफ, कांग्रेस इस साजिश का उतना ही हिस्सा है जितना कि एमवीए में उनके अन्य सहयोगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और अघाड़ी के लोग देश को पीछे धकेलने और इसे कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. रक्षा निर्माण में देश को पीछे धकेलने के लिए इन लोगों ने क्या नहीं किया."

उन्होंने एचएएल के बारे में झूठ फैलाया, विवाद खड़ा किया और कर्मचारियों को भड़काया. हालांकि, एचएएल अब रिकॉर्ड मुनाफे वाली कंपनी बनकर उभरी है. पीएम मोदी ने कहा कि जब नीतियां स्पष्ट होती हैं और नीयत नेक होती है, तो आपको अच्छे नतीजे मिलते हैं. कांग्रेस और उसके साथी न तो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की परवाह करते हैं, न ही अदालत की और न ही देश की भावनाओं की. वे सिर्फ दिखावे के लिए संविधान की किताब जेब में रखते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग ही हैं जिन्होंने 75 साल तक बाबा साहेब के संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने दिया. भाजपा और एनडीए ने अनुच्छेद 370 को हटाया और एक देश, एक संविधान लागू किया. अगर कोई सरकार इस काम को रोक दे तो क्या महाराष्ट्र आगे बढ़ पाएगा, क्या महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे? अगर ये काम रुकेगा तो महाराष्ट्र बहुत पीछे रह जाएगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी यही चाहते हैं, यही उनका एजेंडा है. जब भी महाराष्ट्र में कोई बड़ा काम होता है तो ये लोग उसका विरोध करने आ जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा किडबल इंजन की सरकार में विकास की गति दोगुनी हो जाती है. साथ ही योजनाओं का लाभ भी दोगुना हो जाता है. महाराष्ट्र के किसान आज ये अनुभव कर रहे हैं. यहां किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. साथ ही उन्हें नमो शेतकारी महा सम्मान निधि भी मिल रही है. यानी सालाना 12,000 रुपये की आर्थिक मदद. मैं अपने किसान मित्रों से कहना चाहता हूं कि जब महाराष्ट्र में दोबारा हमारी सरकार बनेगी तो 12,000 रुपये की ये मदद बढ़कर 15,000 रुपये हो जाएगी. इसका बहुत बड़ा लाभ महाराष्ट्र के लाखों किसान परिवारों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 'डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिश', PM मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details