नई दिल्ली: श्रम और रोजगार मंत्रालय ने EPFO को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रोजगार से जुड़े इंसेंटिव (ELI) योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव हो. इस संबंध में मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया है.
मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए ईपीएफओ प्रभावी पहुंच के लिए अपने जोनल और क्षेत्रीय कार्यालयों को शामिल करेगा. मंत्रालय ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि ईएलआई योजना से अधिकतम संख्या में नियोक्ता और कर्मचारी लाभान्वित हों, इसके लिए ईपीएफओ को नियोक्ताओं के साथ कैंपेन मोड में काम करने और कर्मचारियों के यूएएन को एक्टिव करना होगा.
ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं तक निर्बाध पहुंच
UAN एक्टिवेशन से कर्मचारियों को ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक निर्बाध पहुंच मिलती है, जिससे वे अपने भविष्य निधि (PF) अकाउंट को कुशलतापूर्वक मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा वे पीएफ पासबुक देख और डाउनलोड कर सकते हैं, विड्रो, एडावंस या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन क्लेम, पर्सनल डिटेल अपडेट हैं और रियल टाइम में क्लोम को ट्रैक कर सकते हैं.
इससे कर्मचारियों को अपने घर बैठे ईपीएफओ सेवाओं तक 24/7 पहुंच मिलती है, जिससे ईपीएफओ कार्यालयों में शारीरिक रूप से जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है.
6 महीने के अंदर निकासी की सुविधा
इससे पहले श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके विड्रो के नियम में बदलाव किया था और पैसे निकालने की 50 हजार की जगह 1 लाख कर दी थी. साथ ही नौकरी करने वाले लोगों को 6 महीने के अंदर निकासी की सुविधा भी दी थी.
EPFO अपने खाताधारकों को कई तरह की सेवाएं देता है. यह पेंशन से लेकर मेडिकल या अन्य जरूरी कामों के लिए फंड निकालने की सुविधा देता है. इमरजेंसी फंड के तौर पर अब PF से 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये निकालने की अनुमति दी गई है, यानी आप मेडिकल, शादी, शिक्षा या अन्य जरूरी पारिवारिक जरूरतों के लिए PF से पैसे निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले EPFO का बड़ा ऐलान, 6 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा