दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव: MVA सीट शेयरिंग, आज कांग्रेस- यूबीटी के बीच मतभेद दूर होने के आसार - MAHARASHTRA ELECTION 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 29 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. इसके मद्देनजर सीट शेयरिंग विवाद सुलझाने की कवायद जारी है.

MVA seat sharingtoday
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (ETV Bharat Maharashtra Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2024, 12:27 PM IST

मुंबई: महाविकास आघाड़ी की सीट आवंटन को लेकर मतभेद दूर होने के संकेत मिल रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि आज दोपहर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस 105 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी 100 से 95 सीटों पर और शरद चंद्र पवार राष्ट्रवादी पार्टी 80 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद भी महाविकास में सीट आवंटन पर पेंच फंसा रहा. इसके लिए बैठकों का मैराथन चल रहा. वहीं मंगलवार को सीट आवंटन को लेकर कवायद तेज हो गई. महाविकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस, शरद चंद्र पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ठाकरे पार्टी द्वारा आज यशवंतराव चव्हाण केंद्र में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट आवंटन को लेकर अहम घोषणा होने की संभावना है.

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस-ठाकरे पार्टी में विदर्भ-मुंबई सीटों को लेकर बढ़ी दूरी इस विधानसभा चुनाव में भी बरकरार है. महाविकास आघाड़ी के नेताओं की कई कोशिशों के बावजूद वे सीट आवंटन के मुद्दे को जल्दी हल नहीं कर पाए. विदर्भ और मुंबई सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे के बीच चल रहे विवाद के कारण सीटों के बंटवारे में देरी हो रही है. एनसीपी-सपा अध्यक्ष शरद पवार के हस्तक्षेप के बाद विवाद लगभग सुलझ गया है.

इस बारे में बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'हमारे बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है. अभी भी चार या पांच सीटों को लेकर चर्चा चल रही है लेकिन बुधवार दोपहर तक यह दरार सुलझ जाएगी. उसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएगी.'

नेताओं में बगावती सुर तेज

भाजपा ने जब पहली बार अपने 99 उम्मीदवारों की सूची घोषित की थी, तो कई नेताओं के सुर बदल गए थे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर स्थित बंगले पर असंतुष्ट उम्मीदवार जमा हो गए. वहीं, एकनाथ शिंदे की पार्टी द्वारा 45 उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद कई लोग नाराज हैं और उनके सुर भी बदले हैं. वे बगावत करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में महाविकास अघाड़ी को भी डर है कि अगर सीटों के बंटवारे का ऐलान हुआ तो महाविकास अघाड़ी में कई नेता बगावती कर सकते हैं.

नामांकन पत्र भरने के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए महाविकास अघाड़ी के लिए जल्द से जल्द सीटों का आवंटन करना जरूरी हो गया है. नामांकन पत्र भरने के लिए सिर्फ 5 दिन बचे हैं. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र 22 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं. 29 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. इसी तरह शनिवार 26 अक्टूबर और रविवार 29 अक्टूबर को नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव 2024: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details