मुंबई: महाविकास आघाड़ी की सीट आवंटन को लेकर मतभेद दूर होने के संकेत मिल रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि आज दोपहर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस 105 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी 100 से 95 सीटों पर और शरद चंद्र पवार राष्ट्रवादी पार्टी 80 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद भी महाविकास में सीट आवंटन पर पेंच फंसा रहा. इसके लिए बैठकों का मैराथन चल रहा. वहीं मंगलवार को सीट आवंटन को लेकर कवायद तेज हो गई. महाविकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस, शरद चंद्र पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ठाकरे पार्टी द्वारा आज यशवंतराव चव्हाण केंद्र में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट आवंटन को लेकर अहम घोषणा होने की संभावना है.
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस-ठाकरे पार्टी में विदर्भ-मुंबई सीटों को लेकर बढ़ी दूरी इस विधानसभा चुनाव में भी बरकरार है. महाविकास आघाड़ी के नेताओं की कई कोशिशों के बावजूद वे सीट आवंटन के मुद्दे को जल्दी हल नहीं कर पाए. विदर्भ और मुंबई सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे के बीच चल रहे विवाद के कारण सीटों के बंटवारे में देरी हो रही है. एनसीपी-सपा अध्यक्ष शरद पवार के हस्तक्षेप के बाद विवाद लगभग सुलझ गया है.