भिलाई में महादेव सट्टा एप का पैनल ऑपरेटर गिरफ्तार, काली कमाई से दुबई में खरीदी थी प्रॉपर्टी
Mahadev Satta App छत्तीसगढ़ के भिलाई से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने महादेव सट्टा एप से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपी को 8 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा गया है. इस केस की अगली सुनवाई 24 फरवरी होगी. आरोपी नीतीश दीवान को उसी दिन दोबारा रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. ED arrested Panel operator in Bhilai
रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के टीम की कार्रवाई जारी है. ईडी की टीम एक-एक करके महादेव सट्टा एप से जुड़े हुए लोगों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने भिलाई से 25 साल के नीतीश दीवान को अरेस्ट किया है. अरेस्ट करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल कोर्ट में आरोपी को पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को 8 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा है.
8 दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा: रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से आरोपी की 14 दिनों की रिमांड मांगी. इस पर कोर्ट ने गिरफ्तार नीतीश दीवान को 24 फरवरी तक 8 दिनों के लिए रिमांड पर ईडी को सौंपा है. नीतीश दीवान भिलाई के वैशाली नगर का रहने वाला है, जो महादेव सट्टा एप में पैनल ऑपरेटर का काम करता था.
"शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नीतीश दीवान को कोर्ट में पेश किया. प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 8 दिनों की रिमांड मंजूर की है. ईडी आठ दिनों तक नीतीश दीवान से पूछताछ करने के बाद दोबारा 24 फरवरी को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी. - सौरभ कुमार पांडेय, वकील, प्रवर्तन निदेशालय
महादेव सट्टा एप का था पैनल ऑपरेटर: जानकारी के मुताबिक, नीतीश दीवान दुबई में 2 सालों तक महादेव सट्टा एप के पैनल ऑपरेटर टीम में था. नीतीश ने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया. नीतीश का काम पैनल ऑपरेटर को समय-समय पर चेक करना होता था. महादेव सट्टा एप के माध्यम से आने वाली काली कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने अकाउंट के जरिए नीतीश इधर-उधर करता था. सट्टे के पैसों को नीतीश दीवान के जरिए इन्वेस्ट किया गया था. नीतीश के नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है.
दरअसल, महादेव सट्टा एप और मनी लांड्रिंग के मामले में कोलकाता से गिरफ्तार आरोपी नितिन टिबरेवाल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नितिन टिंबरेवाल और अमित अग्रवाल की न्यायिक रिमांड को लेकर भी सुनवाई हुई.