उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

महाकुंभ का आखिरी स्नान; दुनिया के सबसे बड़े मेले को वायुसेना ने भी दी सलामी, अब तक 1.18 करोड़ लोग कर चुके स्नान - MAHA KUMBH MELA 2025

आज महाकुंभ मेले का अंतिम स्नान पर्व है.
आज महाकुंभ मेले का अंतिम स्नान पर्व है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 6:34 AM IST

Updated : Feb 26, 2025, 3:51 PM IST

प्रयागराज :दुनिया के सबसे बड़े समागम महाकुंभ मेले का आज आखिरी दिन है. महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए आधी रात से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम पर पहुंच रहा है. सोमवार को 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था. मंगलवार को भी 1.11 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी पहुंचे थे. वहीं 13 जनवरी से अब तक 65 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज करीब 2 से 3 करोड़ लोगों के संगम स्नान करने का अनुमान है. ऐसे में यह आंकड़ा 67 से 68 करोड़ के करीब पहुंच सकता है. भीड़ के कारण 25 फरवरी की शाम 4 बजे से ही शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मेला क्षेत्र भी नो व्हीकल जोन है. सीएम योगी लगातार इंतजामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. महाकुंभ की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिएETV Bharat के साथ.

LIVE FEED

3:34 PM, 26 Feb 2025 (IST)

मंत्री नंदी ने संगम में लगाई डुबकी

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मां गंगा को नमन करते हुए उन्होंने चुनरी अर्पित की और जनकल्याण की प्रार्थना की.

मंत्री नंदी ने चढ़ाई चुनरी (Photo Credit; ETV Bharat)

3:24 PM, 26 Feb 2025 (IST)

वायुसेना ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में किया एयर शो

महाकुंभ के अंतिम स्नान और महाशिवरात्रि पर्व पर भारतीय वायु सेना ने संगम मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया. आसमान में सुखोई और मिराज फाइटर जेट जमकर गरजे. आकाश में बनाईं मनोहारी अनुकृतियां.

महाकुंभ में एयर शो (Video Credit; ETV Bharat)

2:02 PM, 26 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में दिखे आस्था के विभिन्न रंग, कंधे पर पहुंचे बुजुर्ग और बच्चे

महाकुंभ मेले के अंतिम दिन आस्था के विभिन्न रंग दिखे. पश्चिम बंगाल से 3 युवक 800 किमी का सफर तय कर महाकुंभ पहुंचे. वहीं गाजियाबाद के धनंजय ने गाजियाबाद से प्रयागराज तक 600 किमी की दूरी साइकिल से तय की. कई लोग बुजुर्गों को पीठ और कंधे पर बैठकर मेले में पहुंचे. काफी संख्या में बच्चे भी माता-पिता के कंधे पर बैठकर मेले में पहुंचे. थके होने और असहाय होने के बावजूद लोगों ने उत्साह के साथ संगम में स्नान किया.

महाकुंभ मेले में दिखे आस्था के विभिन्न रंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:45 PM, 26 Feb 2025 (IST)

मंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले- महाकुंभ से लोग सुखद यादें लेकर गए, जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी सरकार

यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि महाकुंभ पहले दिन से ही कुशलता से चल रहा है. सीएम योगी मेले से जुड़ी हर एक चीज पर नजर रख रहे थे. महाकुंभ से लोग सुखद यादें लेकर गए हैं. जनता की अपेक्षाओं को सरकार ने पूरा किया. भाजपा का विरोध करते-करते विपक्ष अब भारत का ही विरोध करने लगा है.

1:34 PM, 26 Feb 2025 (IST)

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बोले- मेले में कोई वीआईपी संस्कृति नहीं, सभी ने एक ही नदी में किया स्नान

महाशिवरात्रि पर योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी महाकुंभ मेले में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में आम लोगों से लेकर बड़े नेताओं ने भी डुबकी लगाई. सभी ने संगम में स्नान किया. मेले में कोई वीआईपी संस्कृति नहीं थी. पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों के लिए काम किया. इसके लिए पूरा देश आभारी है.

1:11 PM, 26 Feb 2025 (IST)

आज एक करोड़ से अधिक लोग कर चुके स्नान, मेला समाप्त होने के बाद भी लोग संगम स्नान के लिए आते रहेंगे

महाकुंभ मेले में दोपहर में भीड़ कम होने पर 7 प्रमुख मार्गों से बैरिकेडिंग हटा ली गई. भीड़ बढ़ने पर यहां श्रद्धालुओं को रोका गया था, जिससे मेले में भीड़ न बढ़ने पाए. अब इन सभी प्वाइंटों से लोग महाकुंभ मेले में पहुंचने लगे हैं. वहीं दोपहर में भी संगम नोज पर लाखों की संख्या में लोग स्नान करते नजर आए. संगम नोज भीड़ से खचाखच भरा हुआ है. काफी पुलिसकर्मी भी यहां तैनात हैं. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि स्नान के बाद घाट खाली कर दें. वहीं दूसरी ओर महाकुंभ मेला एकदम से खत्म होने वाला नहीं है, भले ही आज इसके समापन की औपचारिक घोषणा की गई है, लेकिन 26 फरवरी के बाद मार्च तक लोग त्रिवेणी में संगम स्नान के लिए आते रहेंगे. प्रशासन की ओर से भी एकदम से ही मेले से व्यवस्था नहीं हटा ली जाएगी.

दोपहर में भी भारी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

12:57 PM, 26 Feb 2025 (IST)

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज के शिव मंदिरों में भी उमड़ी भीड़

संगम नगरी के शिव मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ है. शहर के कोटेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, शिव कचहरी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी महाशिवरात्रि की भीड़ है. भक्त तड़के से ही जलाभिषके के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पौराणिक शिव मंदिरों में भोलेनाथ की आराधना के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. मंदिरों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है.

12:26 PM, 26 Feb 2025 (IST)

डीजीपी प्रशांत कुमार बोले- महाकुंभ में पुलिस कर्मियों ने जीता लोगों का दिल

प्रयागराज महाकुंभ मेले पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाकुंभ का अंतिम स्नान सुबह शुभ मुहूर्त में शुरू हुआ. पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और पुलिसिंग में ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया गया जो दुनिया में कहीं नहीं देखा गया. हर जगह इसकी सराहना हो रही है. पुलिस कर्मियों ने बिना शस्त्र के अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीता. यह गर्व की बात है. मेले में AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया. रेलवे से भी बहुत अच्छा तालमेल रहा. कर्मियों ने 45 दिनों तक जमीन पर काम किया. महाकुंभ से पहले 2 महीने तक प्रशिक्षण भी लिया.

11:58 AM, 26 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के अंतिम दिन उमड़ा जन सैलाब, आधी रात से नहीं टूट रहा तांता

महाशिवरात्रि पर आधी रात से ही भक्तों के संगम पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. दोपहर में भी आने वालों का तांता नहीं टूट रहा है. अंतिम दिन मेले में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

11:41 AM, 26 Feb 2025 (IST)

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मां के साथ संगम में लगाई डुबकी, शेयर कीं तस्वीरें, लिखा- मैं बता नहीं सकती मुझे कैसा महसूस हुआ

अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी महाकुंभ मेले में पहुंचीं. उन्होंने संगम स्नान किया. पूजा-अर्चना भी की. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें भी साझा की. इसमें वह साध्वी के वेश में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने लिखा है कि कुंभ मेले में यह मेरा तीसरा मौका था. यह जादुई, दिल को छूने वाला और थोड़ा दुखद था. जादुई इसलिए क्योंकि मैं चाहे जितनी भी कोशिश कर लूं, मैं यह नहीं बता सकती कि मुझे कैसा महसूस हुआ. दिल को छूने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी. यह उनके लिए दुनिया से बढ़कर था. दुखद इसलिए क्योंकि मैं जीवन और मृत्यु के विभिन्न चक्रों से मुक्त होना चाहती थी, लेकिन मुझे अहसास हुआ, क्या मैं अपने परिवार, अपने बच्चों और अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं? नहीं, मैं तैयार नहीं हूं. यह बहुत ही भावुक और विनम्र करने वाला होता है. मैं इस धारणा के साथ वापस आई कि हम आध्यात्मिक अनुभव वाले मनुष्य नहीं हैं बल्कि आध्यात्मिक प्राणी हैं, जो मानवीय अनुभव कर रहे हैं. इसके आगे मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे विश्वास है, मेरी जिज्ञासा निश्चित रूप से उन सभी उत्तरों की ओर मार्ग प्रशस्त करेगी जिनकी मुझे तलाश है.

11:23 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम नोज पर खचाखच भीड़, ड्रोन कैमरे से देखिए नजारा

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. अंतिम स्नान के लिए लाखों की संख्या में लोग संगम पहुंच रहे हैं. संगम के सभी घाटों पर खचाखच भीड़ है. ड्रोन कैमरे में हरफ श्रद्धालु नजर आ रहे हैं.

11:14 AM, 26 Feb 2025 (IST)

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अभिनंदन, यूपी सरकार ने किए बेहतर इंतजाम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भगवान भोले नाथ की कृपा सबपर बनी रहे. महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं का भी अभिनंदन. वे मेले में सही तरीके से पूजा-पाठ कर सकें, स्नान कर सकें, इसके लिए यूपी सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं.

11:09 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम नोज फुल, ड्रोन कैमरे में हर तरफ नजर आ रही भीड़

दोपहर से पहले ही महाकुंभ मेले में संगम नोज श्रद्धालुओं की भीड़ से फुल हो चुका है. सभी घाटों पर खचाखच भीड़ है.

11:00 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम नोज पर पैर रखने तक की जगह नहीं, सुबह 9 बजे तक रेलवे ने चलाईं 115 ट्रेनें

महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर्व संगम नोज पर खचाखच भीड़ है. पैर रखने तक की जगह नहीं है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं रेलवे की ओर से सुबह 9 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 115 ट्रेनें चलाई गईं. इनमें 5.62 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा. जबकि 25 फरवरी तक 314 ट्रेनें चलाईं गईं थीं. इस दिन 13.57 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की थी.

10:51 AM, 26 Feb 2025 (IST)

ब्राजील से आए कैको बार्सेलोस बोले- महाकुंभ इतिहास का सबसे बड़ा समागम

ब्राजील से आए श्रद्धालु कैको बार्सेलोस महाकुंभ पहुंचकर काफी उत्साहित दिखे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाकुंभ इतिहास का सबसे बड़ा समागम है. लोगों से मुलाकात के लिए लंबी यात्रा कर यहां पहुंचे.

10:41 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम पर क्राउड कंट्रोल के लिए 7 प्रमुख मार्गों पर इमरजेंसी प्लान लागू

महाशिवरात्रि पर संगम पर जबरदस्त भीड़ है. लगातार भक्तों का रेला महाकुंभ मेले में पहुंच रहा है. भीड़ से हालात बेकाबू न हो, इसके लिए इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया गया है. प्रयागराज तक आने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोका जा रहा है. काली सड़क समेत अन्य सड़कों पर भीड़ को होल्ड कर दिया गया है. संगम पर स्नान के बाद वापसी की भीड़ के निकलने के बाद ही लोगों को आने दिया जाएगा.

10:33 AM, 26 Feb 2025 (IST)

सुबह 10 बजे तक 81.09 लाख कर चुके स्नान

सुबह 10 बजे तक महाकुंभ में 81.09 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं.

10:09 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम पर भीड़ की पहली तस्वीर

महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ में काफी भीड़ है. मेले में तो भीड़ है ही शहर के शिव मंदिरों में भी लोग काफी संख्या में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.

संगम के सभी घाटों पर उमड़े श्रद्धालु. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:07 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम पर भीड़ की दूसरी तस्वीर

संगम के सभी घाटों पर भीड़ उमड़ी है. वहीं संगम नोज के वीआईवी घाट पर नावों का संचालन बंद है.

दोपहर से पहले ही संगम पर खचाखच भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:06 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम पर भीड़ की तीसरी तस्वीर

संगम पर अंतिम दिन काफी भीड़ है. भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्नान के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली करने के लिए कहा जा रहा है.

संगम पर हर तरफ नजर आ रही भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:54 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम क्षेत्र के सभी घाटों पर जबरदस्त भीड़

यह तस्वीर अरैल साइड की है. संगम नोज पर जितनी भीड़ है, उसी तरह की भीड़ संगम क्षेत्र में बने सभी स्नान घाटों पर दिखाई दे रही है. हर स्नान घाट पर श्रद्धालुओं को स्नान कराया जा रहा है. पुलिस की रणनीति है कि जहां जो श्रद्धालु पहुंचे, उन्हें वहीं गंगा पट्टी पर स्नान करा दिया जाए.

अरैल साइड के घाट पर उमड़ी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:31 AM, 26 Feb 2025 (IST)

ब्राजील से पहुंची श्रद्धालु बोली- महाकुंभ मेला अद्भुत, यहां के लोग बेहद मिलनसार

महाकुंभ पहुंचीं ब्राजील की श्रद्धालु डेनियल काफी खुश नजर आईं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां का अनुभव अविस्मरणीय है. महाकुंभ मेला अद्भुत है. यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं. उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत भी किया. हम यहां से जाकर अपने देश के लोगों को यहां के बारे में बताएंगे. यह पहली बार है जब हम महाकुंभ मेले में पहुंचे हैं.

9:18 AM, 26 Feb 2025 (IST)

सुबह 8 बजे तक 60. 12 लाख लोग लगा चुके डुबकी

महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर सुबह 8 बजे तक 60 लाख 12 हजार स्नानार्थियों ने त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई.

9:10 AM, 26 Feb 2025 (IST)

ट्रेनों में महाकुंभ आने वाले यात्रियों की भीड़, बिहार के डेहरी रेलवे स्टेशन पर धक्का-मुक्की

ट्रेनों से आज काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं. रोडवेज बसें भी फुल चल रहीं है. बिहार, झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं. बिहार के डेहरी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेले में आने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की भी हुई.

8:59 AM, 26 Feb 2025 (IST)

मेक्सिको, कोलंबिया, इटली और अमेरिका से भी पहुंचे श्रद्धालु, बोले- महाकुंभ शानदार है

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर विदेश से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मेक्सिको, कोलंबिया, इटली और अमेरिका के भी श्रद्धालु इनमें शामिल हैं. इनमें से एक श्रद्धालु एना ने कहा कि मैं अपने ग्रुप के साथ यहां आई हूं. महाकुंभ मेला बहुत शानदार है. यहां सबक कुछ काफी उत्साहजनक है.

8:46 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम पर बढ़ रही भीड़, मेला क्षेत्र में 24 घंटे अफसरों की तैनाती

प्रयागराज में 144 साल बाद बने अद्भुत संयोग से चल रहे महाकुंभ मेले में जबरदस्त भीड़ है. पिछले 10 दिनों से लगातार रोजाना सवा करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. 44 दिनों में महाकुंभ में 7 बार श्रद्धालुओं की संख्या एक ही दिन में 2 करोड़ के पार जा चुकी है. प्रमुख स्नान के दिनों में ही करीब 17 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. प्रत्येक अमृत स्नान पर ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई. आज भीड़ के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे तक स्वास्थ्य-सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले टॉप अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

संगम स्नान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:42 AM, 26 Feb 2025 (IST)

सुबह से करीब 3 बार श्रद्धालुओं पर बरसाए जा चुके फूल

महाकुम्भ में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का स्नान जारी है. घाटों पर जुटे करोड़ों श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश हेलीकॉप्टर से की गई. अलग-अलग समय पर करीब 3 बार फूलों की बारिश की जा चुकी है.

हेलीकॉप्टर से फूलौों की बारिश. (Video Credit; ETV Bharat)

8:36 AM, 26 Feb 2025 (IST)

ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ के अंतिम स्नान का नजारा

संगम पर लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. ड्रोन कैमरे में हर तरफ लोग नजर आ रहे हैं.

8:27 AM, 26 Feb 2025 (IST)

भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे-रोडवेज ने किए खास इंतजाम, संगम पर लगातार पहुंच रही भीड़

आज रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस अड्डे से लगातार भक्तों का रेला संगम पहुंच रहा है. लोग उत्साह के साथ डुबकी लगा रहे हैं. भीड़ को देखते हुए रेलवे और रोडवेज की ओर से भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज के आठों रेलवे स्टेशनों से करीब 350 नियमित ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं हैं. वहीं यूपीएसआरटीसी की ओर भी श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 4 हजार से अधिक बसें चलाई जा रहीं हैं.

संगम पर जबरदस्त भीड़ का नजारा. (Video Credit; ETV Bharat)

8:12 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम नोज पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश

अंतिम स्नान पर पर्व पर संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. महाकुंभ मेले का आज समापन हो जाएगा.

8:01 AM, 26 Feb 2025 (IST)

जानिए महाशिवरात्रि पर संगम स्नान और पूजन के शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि पर 21 घंटे तक स्नान का महापुण्यकाल रहेगा. फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत आज सुबह 11.08 से होगी. गुरुवार की सुबह 8.54 तक यह रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त स्नान की शुरुआत 5:09 बजे से हो चुकी है. इसका समापन भी 5: 59 बजे हो चुका है. वहीं विजय मुहूर्त में दोपहर 2:29 से 3:15 बजे तक, शाम को 6:17 से 6:42 बजे तक, शाम को 6:19 से रात 7:34 बजे तक, 7:28 बजे से रात 9 बजे तक अंतिम स्नान के शुभ मुहूर्त हैं. इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ में किसी भी समय स्नान किया जा सकता है.

वहीं पूजा भी 4 अलग-अलग समय पर की जा सकती है. 6:19 बजे से रात 9:26 बजे तक, रात 9:26 से रात 12:34 बजे तक, 12:34 बजे से गुरुवार की तड़के 3:41 बजे तक, 3:41 बजे से सुबह 6:48 बजे तक.

जानिए स्नान पूजन-मुहूर्त. (Photo Credit; ETV Bharat)

7:40 AM, 26 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में अंतिम स्नान पर्व पर लाखों की भीड़ पहुंच रही है

महाकुंभ मेले के अंतिम स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में भीड़ जुट रही है. दिन निकलने के बाद यह भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

7:33 AM, 26 Feb 2025 (IST)

डिप्टी एसपी सिया राम बोले- श्रद्धालुओं को नहीं हो रही कोई परेशानी

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में काफी भीड़ जुट रही है. प्रयागराज के डिप्टी एसपी सिया राम का कहना है कि पुलिस फोर्स के बहुत अच्छे इंतजाम हैं. संगम आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है. श्रद्धालुओं से अपील है कि स्नान के बाद मेला क्षेत्र के गंतव्य के लिए रवाना हो जाएं.

7:22 AM, 26 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर भीड़ के आंकड़ों पर एक नजर

महाकुंभ की शुरुआत से लेकर लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर 1.70 करोड़, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी.

महाकुंभ में भीड़ के आंकड़ों पर एक नजर. (Photo Credit; ETV Bharat)

7:12 AM, 26 Feb 2025 (IST)

जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर-रीवा रोड-कानपुर-कौशांबी-लखनऊ-प्रतापगढ़-अयोध्या से आने वाले लोग यहां पार्क करें वाहन

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को सहसों से गारापुर होते मेला क्षेत्र के लिए निकाला जा रहा है. यहां 4 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इनमें चीनी मिल झूंसी और पूरे सूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी-दक्षिणी शमिल हैं. श्रद्धालु इन पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में जा सकेंगे. स्नान के बाद महादेव गंगोली शिवाला मंदिर पर दर्शन पूजन करके श्रद्धालु अपने गंतव्य तक जा पाएंगे.

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए 5 जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को कनिहार रेलवे अंडरब्रिज होते हुए निकाला जाएगा. शिवपुर उस्तापुर महमूदाबाद और ज्ञान गंगा घाट छतनाग, नागेश्वर मंदिर, सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन, महुआ बाग थाना झूंसी में पार्किंग बनाई गई है. यहां से आने वाले श्रद्धालुओं को नागेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन की व्यवस्था की गई है.

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए 4 जगह पार्किंग स्थल बनाया गया है. देवरख उपरहार और टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ, ओमेक्स सिटी, गजिया पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने होंगे. श्रद्धालु यहां से सोमेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.

रीवा रोड से आने वाले वाहनों के लिए नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग, नव प्रयागम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग बनाई गई है. यहां के श्रद्धालु सोमेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.

कानपुर-कौशांबी की तरफ आने वाले वाहन के लिए जवाहर पार्क पार्किंग, काली एक्सटेंशन पार्किंग, 17 नंबर पार्किंग परेड ग्राउंड और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान, दधिकांदो मैदान में पार्किंग बनाया गया है. यहां के श्रद्धालु मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर सिविल लाइेस और दश्वाश्वमेघ मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.

लखनऊ और प्रतापगढ़ से आने वाले वाहनों को नवाबगंज, मलाक हरहर सिक्स लेन होते हुए गुजारा जाएगा. गंगेश्वर महादेव कछार और नागवासुकी, बक्शी बांध कछार, बड़ा बघाड़ा, आईईआरटी पार्किंग स्थल पर पार्क कराए जाएंगे.

अयोध्या–प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को बेला कछार में पार्क कराया जाएगा. भारत स्काउट गाइंड इंटर कॉलेज के सामने एनसीसी मैदान में भी वाहन पार्क कराए जाएंगे. यहां से आने वाले श्रद्धालु नागवासुकी मंदिर, गंगेश्वर शिवाला और कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कर सकेंगे.

7:07 AM, 26 Feb 2025 (IST)

डीआईजी महाकुंभ मेला वैभव कृष्ण बोले- भीड़ को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा रहा

डीआईजी महाकुंभ मेला वैभव कृष्ण ने मीडिया से कहा कि भीड़ को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को संबंधित घाटों की ओर स्नान के लिए भेजा जा रहा है. हर जगह स्थिति नियंत्रण में है.

7:03 AM, 26 Feb 2025 (IST)

संगम पर खचाखच भीड़, सभी पांटून पुल बंद, प्रयागराज तक आने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर अफसरों की तैनाती

भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिहाज से सभी पांटून पुलों को बंद रखा गया है. वहीं प्रयागराज आने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर आईपीएस स्तर के 7 अधिकारियों की तैनाती की गई है. निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क कराए जा रहे हैं. शहर के 8 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ है. प्रयागराज जंक्शन पर शहर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइंस की तरफ से निकास किया गया है. भीड़ अधिक होने पर होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है. वहीं संगम पर खचाखच भीड़ है. ड्रोन कैमरे में हर तरह श्रद्धालु नजर आ रहे हैं.

6:53 AM, 26 Feb 2025 (IST)

प्रशासन की अपील- नजदीकी घाटों पर स्नान करें श्रद्धालु

सभी श्रद्धालुओं से पुलिस प्रशासन की ओर से निकटतम घाटों पर स्नान करने की अपील की गई है. दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे. उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करेंगे. इसी तरह से श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकि घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट एवं संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करेंगे. संगम स्नान के लिए लगातार भक्त पहुंच रहे हैं.

6:39 AM, 26 Feb 2025 (IST)

अंतिम स्नान पर्व पर प्रशासन अलर्ट, शहर की सभी सीमाओं पर फोर्स तैनात, सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग

महाकुंभ मेले के अंतिम स्नान पर्व के लिए प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त इंतजाम किए हैं. सीएम योगी खुद गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से प्रयागराज में चल रहे महाशिवरात्रि के पुण्य स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के अनुसार रेलवे, एयरपोर्ट, प्राइवेट व्हीकल के साथ ही रोडवेज से भारी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान जताया था. इससे कहीं ज्यादा लोग संगम पहुंचे. शहर की सभी सीमा पर इंतजाम किए गए हैं. यातायात की कोई समस्या नहीं है. भीड़ की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा की हिदी पेपर की डेट आगे बढ़ा दी गई है. शहर के शिव मंदिरों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

सीएम योगी ले रहे पल-पल की अपडेट. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Feb 26, 2025, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details