भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अब आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने जा रही है. इसके लिए यूएसए और यूएई की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को एडवांस फीचर्स से लैस डायल 100 की 200 गाड़ियां देने की तैयारियां हो रही हैं. इन गाड़ियों में ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग, वॉइस कॉल, एसएमएस, सोशल मीडिया, पैनिक बटन सहित अन्य एडवांस फीचर्स भी होंगे. इनके अलावा इन वाहनों में स्ट्रेचर भी दिया जाएगा.
डायल 100 वाहनों में लगेंगे डैशबोर्ड कैमरा
बता दें कि डायल-100 के नए वाहन डैशबोर्ड कैमरा से लैस होंगे. जिससे आसपास की घटनाएं भी रिकॉर्ड होंगी. यह कैमरा इस प्रकार लगाया जाएगा कि अंदर और बाहर दोनों जगह की वीडियो बनाई जा सके. साथ ही इनको डायल-100 कंट्रोल रूम में लाइव देखा जा सकेगा. इससे पुलिसकर्मी भी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और लापरवाही नहीं कर पाएंगे. इन वाहनों में वॉइस काल के अलावा एसएमएस, सोशल मीडिया, पैनिक बटन सहित अन्य एडवांस फीचर्स भी होंगे.
पुलिसकर्मियों के लिए खरीदे जाएंगे बॉडी वार्न कैमरा
डायल 100 में पदस्थ पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा से लैस वर्दी दी जाएगी. जिससे वो जहां भी रहेंगे आसपास की फुटेज रिकॉर्ड होती रहेगी. इससे फायदा यह होगा कि पुलिस किसी इवेंट पर पहुंचकर लोगों से बात करती है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होती रहेगी. एक तरह से यह सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करता है. इसमें क्षमता के अनुसार चिप भी लगाए जा सकेंगे. इनमें वीडियो की क्वालिटी भी बेहतर होगी. कैमरे की गुणवत्ता इस कदर होगी कि पुलिस और लोगों के बीच हुई हर बात स्पष्ट सुनाई देगी.
नए वाहनों में दिया जाएगा स्ट्रेचर
पुलिस आपराधिक घटनाओं की सूचना पर लोगों की मदद के लिए तो पहुंचती ही है, साथ ही दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को भी अस्पताल तक पहुंचाती है. कई ऐसे मामले हुए जब एंबुलेंस के पहुंचने के पहले ही डायल 100 की एफआरवी पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया. ऐसे में एफआरवी को स्ट्रेचर की जरूरत लंबे समय से महसूस हो रही थी. अब नए वाहनों में स्ट्रेचर भी दिया जाएगा, ताकि सड़क से घायल को उठाकर एफआरवी में आसानी से रखा जा सके.