छत्तीसगढ़ दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव पर मैराथन मीटिंग में हुए शामिल, मिशन 400 की बनी रणनीति
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि इस बार बीजेपी 400 सीटें जीतेगी. Mohan Yadav visits Chhattisgarh, Lok Sabha elections 2024
रायपुर: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का रायपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोहन यादव को रिसीव किया और उनका अभिनंदन किया. इसके बाद एमपी के सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती पर आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर आया हूं.
"ऐसा लग रहा है कि मैं अपने पुराने मध्यप्रदेश में आया हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर से बाहर नहीं हू. मैं 1990 में विद्यार्थी परिषद का प्रदेश मंत्री था तब यहां आना होता था. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति कर रहा है. छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास करने लिए दृढ़ संकल्पित है. मेरी ओर से शुभकामनाएं है": मोहन यादव, सीएम, मध्य प्रदेश
रायपुर में मोहन यादव ने ली बीजेपी नेताओं की बैठक: रायपुर एयरपोर्ट से एमपी के सीएम मोहन यादव सीधे बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी नेताओं की बैठक की. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. मीटिंग में मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह के टिप्स दिए. इस मीटिंग में मोहन यादव ने दावा किया कि अबकी बार 400 पार सीटें बीजेपी जीतेगी.
"मैंने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की है. राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लेकर चर्चा की गई है. बीजेपी की मीटिंग में मैंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की. मुझे इस बात की खुशी है कि हमने विधानसभा चुनाव जीते हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की सरकार केंद्र में बनेगी. अबकी बार 400 से ज्यादा सीटे जीतने का भरोसा है. इस बार हम कई गुना वोटों से जीत हासिल करेंगे": मोहन यादव, सीएम, मध्य प्रदेश
"कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पहली सूची में कोई प्रमुख उम्मीदवार नहीं है. एमपी से भी कोई प्रमुख नाम नहीं है. इसके विपरीत, भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और कई अन्य नेताओं के नाम थे": मोहन यादव, सीएम, एमपी
बीजेपी की अहम बैठक में हिस्सा लेने के बाद एमपी के सीएम मोहन यादव राजनांदगांव रवाना हो गए. यहां उन्होंने कृषक उन्नति सम्मेलन में हिस्सा लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है. 9 मार्च को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मोहन यादव छत्तीसगढ़ पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.