भोपाल।लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और विधायकों को नया टास्क सौंप दिया है. प्रदेश भर में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने भाजपा प्रदेश भर में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाएगी. इस दौरान प्रदेश के डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराएगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी और जिलों की संयुक्त बैठक में इसके निर्देश दिए गए. बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय शहर प्रदेश के तमाम पदाधिकारी संभाग प्रभारी और जिला अध्यक्ष के अलावा मोर्चा और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हुए हैं.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि 'प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है, लेकिन इस आपदा के दौरान भी भाजपा कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा पिछले कुछ सालों से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तक देशभक्ति का जज्बा पहुंचाने का काम किया है. यह अभियान जोर शोर से चल सके इसकी रणनीति बनाने के लिए हम सब यहां एकत्र हुए हैं.
हमारा तिरंगा हमारा गौरव है. तिरंगा का भाव जागृत करना ही बीजेपी का लक्ष्य है. बीजेपी के इस अभियान के चलते हर घर तिरंगा उत्सव की तरह बन गया है. इस बार हम इस अभियान की शुरुआत 11 अगस्त से करने जा रहे हैं. इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. एक सप्ताह तक अलग-अलग कार्यक्रम इस अभियान के तहत किए जाएंगे. हमने लक्ष्य रखा है कि मध्य प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ परिवारों तक तिरंगा को पहुंचाया जाए.'
अभियान से जुड़ेंगे सांसद विधायक तक नेता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'यह अभियान सिर्फ भाजपा प्रदेश सरकार और संगठन का नहीं बल्कि आम जन का होना चाहिए. इसके लिए इस पूरे अभियान से समाज को जोड़ा जाएगा. समाज के हर वर्ग को जोड़कर इस अभियान के तहत 50 लाख तिरंगे बीजेपी घर-घर तक पहुंचाएगी. इस अभियान की जिला स्तर पर रणनीति बनाने के लिए 7 और 8 अगस्त को जिला स्तर पर बैठक होगी. 9 और 10 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकर आयोजित की जाएगी. तिरंगा के भाव को जनता तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर पत्रकार वार्ता के जरिए लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में विधानसभा स्तर पर 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक महापुरुषों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 14 अगस्त को सभी भारत विभाजन विभिषिका दिवस पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.