हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

लोकसभा के रण के 'योद्धाओं' पर मंथन, बीजेपी और कांग्रेस की बैठक, हरियाणा के उम्मीदवारों पर भी मंथन - Loksabha Elections 2024 Update

Loksabha Elections 2024 Update : लोकसभा के रण का बिगुल बजने को है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक चल रही है, जबकि कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक खत्म हो चुकी है. दोनों ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.

Loksabha Elections 2024 Update Bjp central election committee meeting Update Congress Central election Committee Meeting Update Hindi News
लोकसभा के रण के 'योद्धाओं' पर मंथन, बीजेपी और कांग्रेस की बैठक जारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:26 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ :लोकसभा के रण को लेकर मंथन का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट का खुलासा कर चुकी है. ऐसे में अब दोनों पार्टियां ने दूसरी लिस्ट के योद्धाओं को लेकर मंथन किया. बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक जारी है तो कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक खत्म हो चुकी है. पहली लिस्ट में दोनों ही पार्टियों ने हरियाणा की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया था . बताया जा रहा है कि बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन किया गया.

बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक :नई दिल्ली में बीजेपी के हेडक्वार्टर में भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक जारी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद है. बैठक में दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों पर फाइनल मुहर लगनी है जिसके लिए बैठक में चर्चा जारी है. इससे पहले बीजेपी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 195 नामों का ऐलान किया गया था.

कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक :वहीं नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. पार्टी हेडक्वार्टर में हुई कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई सदस्य शामिल हुए. बैठक में कई राज्यों के उम्मीदवारों पर मंथन किया गया. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आ सकती है. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी 8 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है जिसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत 39 उम्मीदवारों के नाम थे. हरियाणा की बात करें तो कांग्रेस यहां 10 सीटों में से एक कुरुक्षेत्र की सीट आम आदमी पार्टी को INDI गठबंधन के तहत दे चुकी है. ऐसे में कांग्रेस को हरियाणा के लिए 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेना है.

ये भी पढ़ें :लोकसभा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 195 नामों का ऐलान, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

Last Updated : Mar 11, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details