लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने लखनऊ मध्य लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अपना टिकट घोषित कर दिया है. लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को लोकसभा चुनाव लड़ाने की जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ट्वीट कर दी. कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को चुनाव लड़ाए जाने के संकेत किए थे और उन्हें लोकसभा का प्रभारी भी बनाया गया था. बाकायदा रविदास मेहरोत्रा की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया था.
सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी की इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सहित कई अन्य नेता इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत कर रहे हैं और जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ेगी इस आधार पर सपा धीरे-धीरे करके अपने उम्मीदवार घोषित करने का काम करती रहेगी. सूत्रों का कहना है कि रविदास के लखनऊ मध्य लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब समाजवादी पार्टी अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने का काम करेगी. हालांकि, अभी इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की कांग्रेस पार्टी के स्तर पर सीट शेयरिंग पर लगातार बातचीत जारी है. दिल्ली में समाजवादी पार्टी के करीब 6 नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के बीच प्रत्येक सीट के आधार पर चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हो रही है.